नई दिल्ली- पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने संपत्तिकर जमा कराने के लिए आम माफी योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 जनवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले इस योजना की अंतिम तिथि 15 जनवरी थी। इस योजना के अंतर्गत बकाया संपत्तिकर जमा कराने पर ब्याज और जुर्माने पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया कि तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण और वीकेंड लॉकडाउन के चलते बहुत से लोग निगम द्वारा प्रदम इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं इसलिए आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह आम माफी योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला किया गया है।