कनॉट प्लेस: आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा हनुमान मंदिर का परिसर

नई दिल्ली- कनॉट प्लेस में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ शौचालय परिसर और स्नानघर, सभी अल्ट्रा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित शौचालय ब्लॉक की यहां बेहतर सुविधा होगी। यह जानकारी एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं, पुरुषों ही नही बल्कि ट्रांसजेंडर और दिव्यांगों की सुविधाओं के लिए ग्रीन टॉयलेट ब्लॉक बनाया जाएगा। टॉयलेट ब्लॉक का रखरखाव और लंबे समय तक चलने वाले तथा दोहरी पाइपिंग सिस्टम की भी सुविधा इनमें होगी।

इन ग्रीन टॉयलेट ब्लॉक में मन्दिर दर्शन करने आने वाली महिलाओं एवं बच्चों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए यहां सेनेटरी वेंडिंग मशीन और नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए फीडिंग चैंबर एंड डायपर बदलने की सुविधा भी होगी। अंदर ठंडे पानी के कूलर का प्रावधान रखा गया हैं । जल ही जीवन है को ध्यान में रखकर पानी की बचत एवं पुन: उपयोग द्वारा 100 प्रतिशत ग्रीन टॉयलेट बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें पानी के रीसाइक्लिंग उपयोग की प्रक्रिया पर पूरी तरह से ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी इन आधुनिक टॉयलेट ब्लॉक में पानी के पुनर्पयोग की व्यवस्था के लिए जलशोधन संयंत्र,एसटीपी का प्रावधान करेगी, हवाई अड्डे की तर्ज पर यहां भी मैकेनिकल स्वीपिंग की सुविधाए क्या करे और क्या ना करे जैसे दिशा-निर्देशों और सामान्य जागरूकता संदेश के लिए डिजिटल एलईडी सूचना बोर्ड का भी प्रावधान होगा। इस कार्य के लिए निविदा पहले से ही जारी हो चुकी है और अब काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।