नोएडा – नोएडा स्थित हिमालयन स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा तन्निष्ठा प्रशांत नायर ने अंतर्राष्ट्रीय स्कूल स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन राष्ट्रीय खेल 2025-26 में स्वर्णिम सफलता हासिल कर स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रतियोगिता में तन्निष्ठा ने तैराकी के 100 मीटर बटरफ्लाई और 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर डबल गोल्ड अपने नाम किया। इससे पहले भी तन्निष्ठा ने मुंबई जिला प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 और 50 मीटर बटरफ्लाई में प्रथम तथा 50 मीटर बैकस्ट्रोक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। लगातार मिल रही इन सफलताओं ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी भी खेल के क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। हिमालयन स्कूल की हेड ऑफ बिजनेस, शारमिन हबीब ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा,तन्निष्ठा को राष्ट्रीय स्तर पर हमारे स्कूल का प्रतिनिधित्व करते देखना गर्व की बात है। इस बार देशभर से 1,500 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया और तन्निष्ठा का स्वर्ण जीतना यह संदेश देता है कि ऑनलाइन शिक्षा लेने वाले छात्र भी प्रतिभा और अनुशासन में अग्रणी हो सकते हैं। हिमालयन स्कूल, जो कि भारत का दूसरा ऑनलाइन स्कूल है जो आईएसएसओ नेटवर्क से जुड़ा है, अपने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भागीदारी का अवसर प्रदान करता है। स्कूल प्रबंधन ने तन्निष्ठा को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में और भी विद्यार्थी शैक्षणिक व खेल जगत में नई ऊँचाइयाँ छुएंगे।