गुरुग्राम – देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक सिग्नेचर ग्लोबल ने अपने प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट डीएक्सपी एस्टेट, सेक्टर 37D, द्वारका एक्सप्रेसवे में डीएक्सपी वेलनेस फेस्ट सीरीज़ का सफल आयोजन किया। यह आयोजन ‘वेलनेस, फिटनेस और कम्युनिटी लिविंग’ को बढ़ावा देने की दिशा में एक और अहम कदम साबित हुआ। सिग्नेचर ग्लोबल के डीएक्सपी इकोसिस्टम विज़न के तहत आयोजित इस वेलफेस्ट में फिटनेस प्रेमियों, निवासियों और वेलनेस ब्रांड्स ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य था, आधुनिक जीवनशैली के बीच स्वास्थ्य, संतुलन और समुदाय से जुड़ाव को बढ़ावा देना।फेस्ट का मुख्य आकर्षण रहे प्रसिद्ध अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक सत्र के माध्यम से उपस्थित लोगों को फिटनेस, आत्मबल और सामुदायिक कल्याण के प्रति जागरूक किया। सोनू सूद ने संदेश दिया कि “फिटनेस शरीर के साथ साथ, सोच और जीवनशैली का हिस्सा है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि आज के दौर में ये बेहद जरुरी हो गया है की किसी भी सेक्टर में विजन हो, चाहे वो सिनेमा सेक्टर हो या रियल स्टेट सेक्टर.और इसी के साथ सिग्नेचर ग्लोबल जो प्रोजेक्ट “डीएक्सपी स्टेट” लेकर आये है, उसमें उस विजन का खास ख्याल रखते हुए, इन्होंने घर के साथ साथ फिजिकल व मेन्टल फिटनेस जैसी हेल्थ वेलनेस से जुडी हर वो बात का विशेष ध्यान रखा है.इस अवसर पर दर्शकों ने तगड़ा रहो, जो महेंद्र सिंह धोनी द्वारा स्थापित फिटनेस ब्रांड है, की ऊर्जावान परफॉर्मेंस का आनंद लिया। साथ ही एफआईटीटीआर द्वारा आयोजित बिल्ड योर ड्रिंक लाईव, एफआईटीटीआर मास्टर शेफ चैलेंज और कैलोरी गेसिंग गेम्स जैसी रोचक गतिविधियों में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फेस्ट में हर्बल ड्रिंक्स, सुकून भरा संगीत और इन-हाउस हॉस्पिटैलिटी टीम द्वारा तैयार किए गए अरोमा एक्सपीरियंस ने भी मेहमानों का मन मोह लिया। सिग्नेचर ग्लोबल की डीएक्सपी वेलफेस्ट सीरीज़ पहले भी मैट्रिक्स अकादमी, अजीवासन म्यूज़िक अकादमी, तत्वा स्पा, श्रीयोग बाय अभय जवाखेड़कर और क्लाइम्ब्स अप बाय अर्जुन वजपई जैसे प्रतिष्ठित वेलनेस एवं लाइफस्टाइल सहयोगियों के साथ आयोजित हो चुकी है।इस आयोजन के माध्यम से सिग्नेचर ग्लोबल ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि डीएक्सपी एस्टेट एक रिहायशी प्रोजेक्ट के साथ साथ स्वास्थ्य, समुदाय और आधुनिक जीवन के मेल से बना एक संपूर्ण इकोसिस्टम है, जहाँ घर के साथ-साथ जीवनशैली और जुड़ाव दोनों का सामूहिक विकास होता है।

Leave a Reply