नई दिल्ली- बदरपुर विधानसभा क्षेत्र,दिल्ली के अन्य इलाकों को ओ जोन से हटाया जाए। यह मांग दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने की। इस मामले में डीडीए के वाइस चेयरमैन मनीष गुप्ता से मुलाकात की और उन्हें ओ जोन क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोगों की समस्याओं से अवगत कराया। बिधूड़ी ने बताया कि डीडीए वीसी ने अगले दो महीनों के भीतर ही इस समस्या के निदान का आश्वासन दिया है। बिधूड़ी ने बताया कि डीडीए वीसी मनीष गुप्ता के साथ करीब एक घंटे तक चली मुलाकात में ओ जोन क्षेत्र पर चर्चा हुई। उन्हें बताया गया कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अलावा दिल्ली के अन्य क्षेत्रों की करीब 100 कॉलोनियों और दर्जनों गांव ओ जोन में घोषित किए गए हैं। 2010 से पहले ये इलाके ओ जोन में नहीं आते थे लेकिन तब से इस क्षेत्र के लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ओ जोन में होने के कारण उन्हें मकानों का मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा। इसके अलावा वहां नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी परेशानी खड़ी होती हैं। ओ जोन वाले इलाकों में स्कूल, कॉलेज, अस्पतालए पार्क और अन्य सुविधाओं का भी अभाव है। बिधूड़ी ने बताया कि वीसी मनीष गुप्ता ने समस्याओं को ध्यान से सुना और दो महीने में ही उनका निदान करने का आश्वासन दिया।