आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम उत्तराखंड में शिक्षा फ्री करेंगे। आज एक आदमी के तीन बच्चे हैं और वो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजता है, तो कम से कम एक बच्चे का तीन हजार रुपए महीना खर्च आ ही जाता है। इस तरह उसके हर महीने लगभग 10 हजार रुपए बचेंगे। इस साल दिल्ली में 2.5 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से अपना नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया है। हम बिजली फ्री करेंगे, हर एक का इलाज मुफ्त करेंगे। इन सारी चीजों को मिलाकर देखें, तो हर परिवार को हर साल कम से कम दो लाख रुपए का फायदा होगा। इस तरह पांच साल में हर परिवार को सीधे तौर पर 10 लाख रुपए का फायदा होगा। यह सब चीजें ऐसी हैं, जो हमने दिल्ली में करके दिखाई है। मैं हवा में बात नहीं कर रहा। हमने दिल्ली में यह सब किया है और यह हम ही कर सकते हैं। इस देश के अंदर के अंदर केवल और केवल हमने ही किया है। किसी और पार्टी ने नहीं किया है। मैं निवेदन करता हूं कि किसी भी व्यक्ति को लगता है कि केजरीवाल झूठ बोल रहा है और आम आदमी पार्टी बड़े-बड़े वादे कर रही है। आप दिल्ली में फोन करके अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से पूछें कि क्या आप केजरीवाल सरकार से खुश हैं। अगर वो कहें कि नहीं खुश हैं तो मुझे उत्तराखंड में वोट मत देना। यह बहुत बड़ी बात है। किसी पार्टी के अंदर इतनी हिम्मत नहीं है कि यह बोल सके। मेरा प्रश्न यह है कि इन दोनों पार्टियों ने क्या किया? अगर हम सात साल में दिल्ली में इतना कुछ कर सकते थे, तो इन दोनों पर्टियों ने 21 साल में क्या किया। इन्होंने क्यों नहीं किया। इन्होंने केवल और केवल अपना घर भरने के सिवाय कुछ नहीं किया। अभी तक इन दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकारें चलाई हैं। दोनों पार्टियां एक-दूसरे का स्टिंग होने की बात कहती हैं। दोनों के पास स्टिंग है, तो कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं, जेल क्यों नहीं भेजते हैं। भाजपा की पांच साल से सरकार है, लेकिन उसने एक भी कांग्रेसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। क्योंकि उनको पता है कि अगली बार कांग्रेस वाले आएंगे, तो वो हमें बचाएंगे। एक-दूसरे को बचाने के सिवाय इन्होंने कुछ नहीं किया। आज उत्तराखंड पर करीब 60 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। यह कर्ज कैसे चढ़ा। यह 60 हजार करोड़ रुपए गया कहां? यह दोनों पार्टियां इसका जवाब दें। पिछले 21 साल में उत्तराखंड में एक भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, अस्पताल, डिस्पेंसरी और सड़क नहीं बनी। यह पैसा इनके स्वीस बैंकों में गया और दुनिया भर में प्रॉपर्टी खरीदी। एक नेता इतना कमा रखा है कि उसको भी अपनी कुल संपत्ति के बारे में पता नहीं है। उत्तराखंड का यह सारा पैसा इन नेताओं ने लूटा है। आज उत्तराखंड के लोगों के पास एक विकल्प है। आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है। इसलिए आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए। उत्तराखंड के लोगों को एक ही जरूरत है, ईमानदार विकल्प की और आम आदमी पार्टी वो ईमानदार विकल्प देगी।