नई दिल्ली-उत्तराखंड दौरे पर आए ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज राज्य के चहुंमुखी विकास को लेकर पार्टी का रोडमैप रखा और कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो, 10 प्वाइंट एजेंडे पर काम कर उत्तराखंड का नवनिर्माण किया जाएगा। उत्तराखंड में सबसे बड़ा नासूर भ्रष्टाचार है। भ्रष्टाचार खत्म करना केवल आम आदमी पार्टी को ही आता है। दूसरी पार्टियों को यह नहीं आता और उनकी नीयत भी खराब है। हम सभी को मुफ्त शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं, पांच हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता व महिलाओं को एक-एक हजार रुपए देने समेत अन्य सुविधाएं देंगे। इससे हर परिवार को हर साल दो लाख और पांच साल में 10 लाख रुपए का फायदा होगा। हमने दिल्ली में करके दिखाया है। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हम सात साल में दिल्ली में इतना कुछ कर सकते थे, तो भाजपा और कांग्रेस ने 21 साल में क्या किया? आज उत्तराखंड पर करीब 60 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। यह सारा पैसा इन नेताओं ने लूटा है। दोनों ने केवल अपना घर भरने और एक-दूसरे को बचाने के सिवाय कुछ नहीं किया। उत्तराखंड के लोगों को आज एक ईमानदार विकल्प की जरूरत है और आम आदमी पार्टी वो ईमानदार विकल्प देगी