नई दिल्ली- छावला थाना क्षेत्र में एटीएम तोडऩे वाले एक आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद से चोरी की एक बाइक, वारदात के समय पहने हुए कपड़े और एटीएम तोडऩे के लिए इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड भी बरामद की है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ा गया है। डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी के अनुसार 3 फरवरी को रात करीब 11 बजे एटीएम बूथ को तोडऩे की सूचना मिली थी। वारदात 2 से 3 फरवरी की रात करीब एक बजे अंजाम दी गई। जानकारी के अनुसार छावला गोयला डेयरी के एसटीडी रोड स्थित एसबीआई एटीएम को तोड़ा गया था। सूचना देने वाले ने बताया कि सेंधमारी की नियम से एसबीआई के एटीएम का ताला किसी ने तोड़ा है। छावला थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एएटीएस को जांच सौंपी गई। एटीएम बूथ के लिए टीम ने टेक्निकल सर्विलांस टीम ने मदद दी। सीसीटीवी फुटैज में भी पुलिस को अहम सुराग मिले। करीब 100 सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने चेक किए। जिसके आधार पर पुलिस ने लोकर इंफार्मर को सक्रिय किया। 13 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि कीकर चौक के बाद एटीएम तोडऩे वाला अपने घर पर मौजूद है। उसका घर खुरंजा रोड पर है। जिसके बाद उसके घर पर रेड डाली गई और आरोपी को दबोच लिया गया। आरोपी की पहचान रवि(20) के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि उसने ही एटीएम तोड़ा था। उसकी निशानदेही पर एक चोरी की बाइक और एटीएम तोडऩे में इस्तेमाल किए गए लोहे की रॉड को भी बरामद किया गया। यह बाइक द्वारका नार्थ थाना इलाके से चुराई गई थी।