नई दिल्ली- दिल्ली मेट्रो के फेस 4 का काम करीब 2 साल की देरी से चल रहा है। इस काम के पूरा होने के बाद करीब 5 लाख यात्रियों को फायदा होगा। वहीं दिल्ली मेट्रो के कुल यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी। बता दें कि दिल्ली मेट्रो के फेस 4 के तहत जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग 28.92 किलोमीटर, मजलिस पार्क से मौजपुर 12.55 किलोमीटर और तुगलकाबाद से एरोसिटी 23.62 किमी के बीच कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन व अन्य कारणों से मेट्रो का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ था। वहीं मजदूर भी वापस घर लौट गए जिस कारण इस प्रोजेक्ट को तेजी से आगे नहीं बढ़ाया जा सका। ऐसे में इन सभी कॉरिडोर पर काम को तेज करने के लिए शनिवार को दिल्ली मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों ने फेस 4 के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष मनोज जोशी और आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव ने मेट्रो अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट के कार्य पर चर्चा की। अपने दौरे के दौर अध्यक्ष ने डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह व अन्य अधिकारियों ने काम की जानकारी ली। इस दौरान मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि फेस 4 का प्रोजेक्ट तेजी से चल रहा था, लेकिन कोरोना आने के बाद काम प्रभावित हुआ। लॉकडाउन खुलने के बाद मजदूरों की समस्या हुई। काफी कोशिश के बाद जब फिर से काम शुरू हुआ तो दूसरी और तीसरी लहर आ गई। हालांकि अब काम तेज गति से चल रहा है और कोशिश है कि जल्द से जल्द इन प्रोजेक्ट को पूरा किया जाए। बता दें कि दिल्ली मेट्रो इस समय 390 किलोमीटर से अधिक नेटवर्क के संचालन और रखरखाव को सफलतापूर्वक संभाल रहा है, इसमें गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो और ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन सहित 286 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। यह दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में से एक है।