कर्नाटक- जनता दल सेक्युलर नेता एच डी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से राज्य में हाल में साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाओं के बीच यहां विधानसभा में सभी समुदायों के धार्मिक नेताओं की बैठक बुलाने और समाज को स्पष्ट संदेश देने का अनुरोध किया। उन्होंने लोगों से भी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से सतर्क रहने को कहा। उन्होंने दोनों राज्य में शांति एवं सौहार्द्र बिगाडऩे को लेकर दोनों राष्ट्रीय दलों पर निशाना साधा। कुमारस्वामी ने कहा,मस्जिदों में लाउडस्पीकर्स के इस्तेमाल का मुद्दा और ध्वनि प्रदूषण मुद्दा अब शुरू हो गया है, अभी तक ऐसा कोई मुद्दा नहीं था और अब समय सीमाएं दी जा रही हैं। हम कहां जा रहे हैं सभी धर्मों के प्रमुखों जैसे हिंदू गुरुओं, मुस्लिम मौलवियों और ईसाई मिशनरीज की बैठक विधान सौध में होनी चाहिए ताकि स्पष्ट संदेश दिया जा सके। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी सलाह लेकर सरकार को एक स्पष्ट रुख की घोषणा करनी चाहिए, जिसका मकसद राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द्र और शांति बनाए रखना हो।