गुरुग्राम -अखिल भारतीय अग्रवाल समाज गुरुग्राम के पदाधिकारियों की एक बैठक वरिस्ठ प्रदेश नेता अमित गोयल की अध्यक्षता में रेलवे रोड पर सम्पन्न हुई। बैठक में 7 सितम्बर को जींद में होने वाले ऐतिहासिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया। रेलवे रोड पर समाज के गुरुग्राम अध्यक्ष राजीव मित्तल के रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक मे रिटायर्ड प्रिंसिपल और फेडरेशन सीनियर सिटीजन के वाईस प्रेसिडेंट डा रामकुमार गर्ग ने कहा कि आज समाज में शादी के लिए योग्य वर या वधू का मिलना एक बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है। कम लिंगानुपात, बिचौलियों की खत्म होती भूमिका, एकांकी परिवार और अन्य कई कारणों की वजह से युवाओं के रिश्ते नहीं हो पा रहे। इस समस्या को देखते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा की ओर से 7 सितम्बर को सुबह 10 बजे से जींद के महाराजा अग्रसेन कन्या विद्यालय, गांधीनगर में एक ऐसा आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए डा राजकुमार गोयल समेत पूरी टीम के प्रयास अतुलनीय है I बैठक मे अग्रवाल समाज सेक्टर 45 के प्रधान रतन लाल गुप्ता ने कहाँ कि यह सम्मेलन एक ऐतिहासिक सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश इत्यादि राज्यों से आए हजारों अग्र बंधुओं की उपस्थिति में सैंकड़ों पंजीकृत प्रत्याशी अपने जीवन साथी का चयन करेंगे। सम्मेलन में अग्रवाल समाज के दर्जनों राष्ट्रीय नेता अतिथिगण के तौर पर शिरकत करेंगे। अग्रवाल वैश्य समाज सेक्टर 45 के महासचिव और मार्केट प्रधान प्रमोद गुप्ता ने कहाँ कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य योग्य युवक-युवतियों का परिचय करवाना, समाज में रिश्तों के संजाल को मजबूत करना, सामाजिक समरसता को बढावा देना और नई पीढ़ी को एक मजबूत वैवाहिक मंच उपलब्ध करवाना है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमित गोयल ने कहाँ कि परिचय सम्मेलन हेतु पढे लिखे युवक युवतियों के आवेदन भी काफी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदलते सामाजिक परिवेश में परिचय सम्मेलन समय की आवश्यकता बन चुका है। यह मंच न केवल वर वधू के चयन को सहज बनाता है बल्कि दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों को भी रोकने में सहायक है। इसके माध्यम से तलाक शुदा, विधवा या विधुर युवक युवतियों के लिए भी सम्मानजनक पुनर्विवाह का मार्ग प्रशस्त होता है। राजिस्ट्रेशन हेतु aggarwalsamajharyana@gmail.com पर भी विवरण भेजकर विवाह योग्य युवक और युवतियां अपना आवेदन कर सकते है बैठक मे अमित गोयल, राजीव मित्तल, रतनलाल गुप्ता, डा रामकुमार गर्ग, हरि गोयल तलवाडिया, प्रमोद गुप्ता, तनिश्क़ गर्ग, सचिन मित्तल, वंश , रवि अग्रवाल तथा शिव सिंघल ने हिस्सा लिया