दिल्ली में बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हो चुकी है, शनिवार से पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई। पहले दिन बड़ी संख्या में बच्चों ने कोविन ऐप पर पंजीकरण भी किया। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में सैंकड़ों की संख्या में वैक्सीन केंद्र बने हुए हैं। यहां प्रति दिन 3 लाख वैक्सीन लगाने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि हम 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए पूरी तरह अपने संसाधनों के साथ तैयार हैं। हमारे पास बूस्टर डोज के लिए भी पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मौजूद है। कोरोना के मद्देनजर सरकार ने बच्चों के लिए 3 हजार से भी अधिक बेड की व्यवस्था की गई है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी तैयारी से जुड़े खास निर्देश और ट्रेनिंग दी गई है।