नई दिल्ली – कैप्टन्स प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्राइवेट लिमिटेड ने बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिय के साथ साझेदारी में आज एक प्रेस सम्मेलन के दौरान प्रो इंटरनेशनल बास्केटबॉल लीग के लॉन्च की घोषणा की, एक लीग जो शानदार अवसरों के साथ भारतीय बास्केटबॉल का चेहरा पूरी तरह से बदल देगी। लीग की शुरूआत 15 जनवरी 2025 को होगी, जिसमें छह टीमें चैम्पियनशिप के लिए मुकाबला करेंगी। शुरूआत के बाद, रोज़ाना एक गेम खेला जाएगा, मार्च 2025 की शुरूआत में आबू धाबी में फाइनल चार मैचों के साथ इसका समापन होगा। 9 जनवरी 2025 को खिलाड़ियों की नीलामी होगी, जिसमे भारत, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड से प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस लीग के साथ भारतीय बास्केटबॉल में नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। लॉन्च के अवसर पर मौजूद उपस्थितगणों में शामिल थे- श्री आधव अर्जुन, अध्यक्ष, बीएफआई, श्री कुलविंदर सिंह गिल, महासचिव, बीएफआई, री चेंगालराया नायडू, कोषाध्यक्ष, बीएफआई, श्री रूपिन्दर ब्रार, संस्थापक एवं चेयरमैन, आईएनबीएल प्रो, श्री अभिषेक यश त्यागी, संस्थापक एवं सह-चेयरमैन, आईएनबीएल प्रो, श्री दुष्यन्त खन्ना, संस्थापक एवं निदेशक, आईएनबीएल प्रो और श्री परवीन बातिश, सीईओ, आईएनबीएल प्रो। आईएनबीएल प्रो में छह फ्रैंचाइज़ होंगी, भारत और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाशाली युवा इसमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। हर टीम में 12 खिलाड़ी होंगे। प्रत्येक टीम में 25 वर्ष से कम उम्र के 6 भारतीय खिलाड़ी और 6 इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल होंगे। 12 इंटरनेशनल कोच और छह भारतीय असिस्टेन्ट कोच खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान कर उनके विकास को सुनिश्चित करेंगे।
भारतीय बास्केटबॉल में नए दौर की शुरूआत इस अवसर पर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री आधव अर्जुन ने कहा, ‘‘आईएनबीएल प्रो यु-25 एक महत्वपूर्ण टूर्नामेन्ट है जो भारत में बास्केटबॉल के मानकों को कहीं बेहतर बना देगा। अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता और स्थानीय प्रतिभा के संयोजन के साथ यह खेल के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करेगा। बीएफआई में हमें खुशी है कि हमें इस ऐतिहासिक लीग के लिए आईएनबीएल के साथ साझेदारी करने का मौका मिला है। पहली बार भारत में यु25 प्रोफेशनल लीग शुरू होने जा रही है, जिसका फायदा कॉलेज और युवा खिलाड़ियों को मिलेगा। श्री कुलविंदर सिंह गिल, महासचिव, बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कहा,यह लीग भारतीय युवाओं को सीखने, विकसित होने और पेशेवर स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के ऐसे अवसर प्रदान करेगी जो उन्हें अब तक कभी नहीं मिले होंगे। कुल मिलाकर यह भारत में बास्केटबॉल के मानकों को कहीं बेहतर बना देगी। इंटरनेशनल खिलाड़ियों और कोचों के साथ भारतीय खिलाड़ियों को बेजोड़ अनुभव मिलेगा, जो उन्हें विश्वस्तरीय मंच के लिए तैयार करेगा।
न्यूज़ीलैण्ड में इंडियन पैंथर्स के साथ इंटरनेशनल विस्तार
न्यूज़ीलैण्ड नेशनल बास्केटबॉल लीग (NZ NBL) के कमिश्नर जस्टिन नेलसन को आईएनबीएल को एक फ्रैंचाइज़ इंडियन पैंथर्स दी है, जो भारतीय प्रतिभा को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म (NZ NBL) पर अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका देगी, जो दुनिया की टॉप 10 लीग्स में से एक है। इसके तहत टॉप 10-12 भारतीय खिलाड़ी को ऑकलैण्ड, न्यूज़ीलैण्ड में रहने और प्रशिक्षण पाने का मौका मिलेगा। वे 5 महीनों तक भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और हर सप्ताह उच्च स्तरीय इंटरनेशनल गेम्स में अन्य प्रोफेशनल टीमों के साथ मुकाबला करेंगे। पैंथर्स भारतीय खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण, गेम की तैयारी और सबसे प्रतिस्पर्धी बास्केटबॉल के लिए तैयार करेगी। इस तरह यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए विश्वस्तर पर अपने कौशल के प्रदर्शन का पहला अवसर होगा। श्री रूपिन्दर ब्रार, संस्थापक एवं चेयरमैन, आईएनबीएल प्रो ने कहा,आईएनबीएल प्रो ने भारतीय खिलाड़ियों को सर्वोच्च स्तर पर खेलने और नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करने का अवसर दिया है। हम भारत में बास्केटबॉल को अधिक लोकप्रिय बनाना चाहते हैं। इसी के मद्देनज़र आईएनबीएल प्रो न सिर्फ खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा का मौका देगी, बल्कि तेज़ गति के इस खेल के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी करेगी।आईएनबीएल प्रो यु-25 खिलाड़ियों को ग्लोबल एक्सपोज़र के साथ विकास के अवसर प्रदान करेगी, साथ ही दर्शकों का भी मनोरंजन करेगी। खिलाड़ियों, कोचेज़ एवं खेल स्थलों के साथ इसे इंटरनेशनल मंच पर ले जाकर हमने भारत में पेशेवर बास्केटबॉल के नए मानक स्थापित किए हैं। यह यु-25 भारतीय खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय मंच पर लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’ श्री परवीन बातिश, सीईओ, आईएनबीएल प्रो ने कहा। भारत की तकरीबन 50 फीसदी आबादी (1.42 बिलियन) की उम्र 25 वर्ष से कम है। ऐसे में देश में अपार प्रतिभा है। इस उम्र को ध्यान में रखते हुए, आईएनबीएल प्रो खिलाड़ियों को कम उम्र में ही इस खेल में करियर बनाने और इंटरनेशनल एक्सपोज़र के लिए तैयार करेगी। विकास, मनोरंजन और इंटरनेशनल सहयोग के संयोजन के साथ यह लीग भारतीय बास्केटबॉल को विश्वस्तरीय मंच पर लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के बारे में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत में बास्केटबॉल को नियन्त्रित करने वाली संस्था है। यह सभी स्तरों पर खेल के विकास और इसे बढ़ावा देने के लिए ज़िम्मेदार है। बीएफआई भारत में सभी राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल संचालनों का प्रबन्धन करती है। यह प्रशिक्षण कैम्पों एवं राष्ट्रीय टूर्नामेन्ट्स के आयोजन में सक्रिय है तथा भारतीय टीमों (विभिन्न आयुवर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं) को इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए तैयार करती है। बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया, FIBA, SABA खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय, और इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन से संबद्ध है।
कैप्टन्स प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्रा. लिमिटेड (सीपीबीएल):
कैप्टन्स प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्रा. लिमिटेड (सीपीबीएल) की स्थापना स्पोर्ट्स लीग्स के विकास के लिए की गई, जो भारत में बास्केटबॉल प्रतिभा की खोज, विकास एवं इसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। अपनी ब्राण्ड आईएनबीएल के तहत सीपीबीएल की शुरूआत 2021 में हुई और इसने अपने पहले 3×3, 5×5 टूर्नामेन्ट्स आयोजित किए। आईएनबीएल के साथ 13000 खिलाड़ी खेल चुके हैं और इसने भारत के 20 से अधिक शहरों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है।

Leave a Reply