नई दिल्ली –  दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. इस मीटिंग के लिए दोनों पर्यवेक्षक समेत अन्य सभी नेता बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर से पर्दा उठ सकता है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर कब्जा किया है. इस तरह पार्टी दिल्ली में 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही है.विधायक दल की मीटिंग के लिए BJP दफ्तर में नेताओं को जमावड़ा लगाना शुरू हो गया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, भाजपा नेता अशोक गोयल, विधायक मनजिंदर सिरसा, विधायक प्रवेश वर्मा समेत अन्य नेता शामिल हैं. वहीं, दिल्ली विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी नेता और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ दिल्ली बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं.दिल्ली बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी ने 2 पर्यवेक्षक नियुक्त कर लिए हैं, जो थोड़ी देर में दिल्ली के नए सीएम के नाम की घोषणा करेंगे. वहीं, मीटिंग से पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘(मुख्यमंत्री के) नाम की घोषणा आज (बुधवार) शाम को की जाएगी. हमने दिल्ली के सभी वर्गों को (दिल्ली के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में) आमंत्रित किया है.’बीजेपी नेता अशोक गोयल ने कहा, ‘बीजेपी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है. सरकार बनने के बाद दिल्ली प्रदूषण से मुक्त हो जाएगा और विकास की गति तेज होगी.’ बता दें कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में अंतिम तैयारियां चल रही हैं, जो 20 फरवरी को होना है.