रायपुर- मां मातंगी दिव्य धाम जी जामगांव में विश्व का पहला  मां बगलामुखी यंत्र के आकार का बना हवन कुंड जिसमें 11 हजार किलों लाल मिर्च से किया जा रहा हवन। मां मातंगी दिव्य धाम जो की रायपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर अभनपुर के जी जामगांव में मौजूद है। जहां 27 तारीख से 29 तारीख तक विश्वकल्याण हेतु मां बगलामुखी का विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है। इस अनुष्ठान में देश के कोने कोने के साथ साथ विदेशों से भी भक्तगढ़ की उपस्थिति देखने को मिल रही है। मां बगलामुखी का यह विशेष अनुष्ठान शत्रु बाधा, रोग निवारण, उन्नति के लिए किया जा रहा है। इस महायज्ञ कुंड में 11 हजार किलों मिर्ची की आहुति डाली जाएगी। जिसमे पीली सरसों, हल्दी और सुखी लाल मिर्च मुख्य रुप से मां बंगलामुखी के पूजन में उपयोग किया जाता है जिसके बिना मां बंगलामुखी का पूजन, यज्ञ अनुष्ठान अधूरा माना जाता है। यह विशाल महायज्ञ इतिहास रचने जा रहा है जिसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने अधिकृत प्रेस नोट जारी किया है। मां मातंगी धाम के पीठाधीश्वर प्रेमा साई जी महाराज ने कहा यह अनुष्ठान विश्व कल्याण के लिए किया जा रहा है। इस अनुष्ठान में शामिल होने मात्र से व्यक्ति की समस्त बाधा दूर होगी और उसका कल्याण होगा।