नई दिल्ली- विवादास्पद मोबाइल ऐप बुली बाई मामले में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेज मामले में जवाब मांगा है। अपने नोटिस में आयोग के अध्यक्ष जाकिर खान ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया है कि अब तक मामले में क्या कार्रवाई की जा रही है।
जाकिर खान ने कहा कि कुछ समय पहले भी एक अज्ञात समूह द्वारा सुल्ली डील्स मोबाइल ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें साझा कर उनपर अभद्र टिप्पणियां की गई थीं। उन्होंने कहा कि अगर उस समय उचित कार्रवाई की जाती तो आज ऐसे लोग इस प्रकार की हिमाकत करने की हिम्मत नहीं करते। आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे से कोई इस प्रकार का कार्य करने की हिम्मत न कर सके।