नई दिल्ली – दास धर्म समागम 14 फरवरी से 16 फरवरी तक किया जा रहा है जिसके लिए प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें विभूति त्रिलोचन दास, डॉ नरेंद्र वर्मा, डॉ अंजू सचदेवा , ऑस्ट्रेलिया से दीप दास , यूनाइटेड किंगडम से हैरी दास, दास दीपक व दास कोमल ने समागम के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी सचखंड नानक धाम के संरक्षकएवं प्रमुख संत श्री त्रिलोचन दास जी महाराज के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय दासधर्म संत समागम 14 फरवरी से16 फरवरी तकइंद्रापुरी, लोनी, गाजियाबाद में आयोजित किया जाएगा।इस शुभ अवसर की शुरुआत 14 फरवरी को देश भर से आई सुहागिनों द्वारा निकाली जानेवाली भव्य कलश यात्रा से होगी ।आयोजकों के अनुसार, इस यात्रामें हजारों सुहागिनोंके भाग लेने की संभावना है। इस समागम में दुनिया भर से श्रद्धालु और प्रतिष्ठित हस्तियांशामिल होंगी। यहाँ विशेष रूप से यू.के, कनाडा, यू.एस.ए, ऑस्ट्रेलियाऔर अफ्रीका से भी श्रद्धालु आने वाले हैं।समागम के दूसरे दिन संत सनातन समागम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश भर के प्रमुख संत सम्मिलित होंगे। इसी दिन गुरु दर्शन मल्टी-स्पेशलिटी चैरिटेबल अस्पताल की आधारशिला रखी जाएगी। यह अस्पताल 150 बेड और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित होगा।निःशुल्क चिकित्सा सेवा एवं सामाजिक सहयोग इस अवसर पर एक नेत्र चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें रोगियों के निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाएंगे और श्रवण यंत्र प्रदान किए जाएंगे । साथ ही, जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें एवं आर्थिक सहायता दी जाएगी, और दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर वितरित की जाएंगी। संत श्री त्रिलोचन दास जी का कहना है जहाँ स्वार्थ नहीं, वहीं परमार्थ होता है, और जहाँ परमार्थ है, वहीं प्रेम है। प्रेम और निःस्वार्थ त्याग से बढ़कर न कोई दान है और न कोई धर्म। श्रद्धालुओं के लिए विशेष मेडिटेशन कैंप (ध्यान शिविर) का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही, उनकी सुविधा के लिए 24 घंटे लंगर सेवा उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply