नई दिल्ली – दीपक पब्लिशर्स ने नए एजुकेशनल ब्राण्ड ‘कावेरी’ के लॉन्च की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य देश के हर बच्चे के लिए उच्च गुणवत्ता की लर्निंग को सुलभ एवं किफ़ायती बनाना है। उद्घाटन समारोह का आयोजन दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित द पार्क होटल में हुआ, रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर श्री सुमंता चौधरी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।‘कावेरी’ इस अवधारणा पर आधारित है कि शिक्षा एक विशेषाधिकार नहीं बल्कि एक अधिकार है। इस पहल का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता के शैक्षणिक प्रकाशन को किफ़ायती बनाना है ताकि कोई भी छात्र आर्थिक मुश्किलों के चलते लर्निंग के अच्छे संसाधनों से वंचित न रह जाए।इस अवसर पर कावेरी के डायरेक्टर श्री दीपक जैन ने कहा,कावेरी के साथ हम शिक्षा को सुलभ बनाना चाहते हैं। लम्बे समय में हम यह देखते आए हैं कि किताबों की कीमत बहुत ज़्यादा होने के कारण अक्सर मेधावी छात्र इन्हें खरीद नहीं पाते और उच्च गुणवत्ता की लर्निंग से वंचित रह जाते हैं। हमारा मिशन एकदम स्पष्ट और बदलावकारी है- ऐसी किताबें प्रकाशित करना, जिनमें उच्च गुणवत्ता का बेहतरीन कंटेंट हो और साथ ही यह हर छात्र की पहुंच में भी हो। दीपक पब्लिशर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संजय जैन और श्री सौरभ जैन ने कहा,हम इस मार्केट में प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं बल्कि इसमें बदलाव लाने के लिए प्रवेश कर रहे हैं। शिक्षा को कभी भी सामर्थ्य की सीमा में नहीं रखा जाना चाहिए और कावेरी, लर्निंग को सभी के लिए एक समान रूप से सुलभ बनाने का हमारा वादा है। कावेरी के तहत प्रकाशित की जाने वाली किताबों की प्रिंटिंग में सर्वोच्च मानकों को ध्यान में रखा जाएगा। इन्हें प्रीमियम गुणवत्ता के पेपर, टिकाऊ बाइंडिंग एवं आकर्षक डिज़ाइन में तैयार किया जाएगा। विशेषज्ञ लेखकों, संपादकों और शोधकर्ताओं की टीम ने एक साथ मिलकर काम करते हुए सुनिश्चित किया है कि इन किताबों का कंटेंट छात्रों की ज़रूरत के अनुरूप प्रासंगिक हो और इनमें रचनात्मकता, सटीकता पर पूरा ध्यान दिया जाए। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले गणमान्य दिग्गजों में शामिल थे- श्री संजय गोयल, एमएलए शाहदरा, श्री सुमंता चौधरी, रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर, श्री सजल जैन, कवि, मिस प्रिया गुप्ता, सामाजिक उद्यमी, श्री समीर कोहली, अध्यापक एवं लेखक, श्री अखिल शर्मा, सर्वोच्च न्यायालय के एडवोकेट, रिटायर्ड सिविल जज एवं ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट, श्री नीरज इंदौरिया, संस्थापक एवं सीईओ- क्वांटलैब वेल्थ अडवाइज़र्स प्रा. लिमिटेड, मिस शीतल, डॉ अमित अग्रवाल, कॉन्शियसनैस इन प्राइमरी एजुकेशन, मिस पर्ल कौर, संस्थापक, प्रतिष्ठित पर्ल एजुकेशन एकेडमी और श्रीमति रजनीश गोयल, कवयित्री, गायिका एवं योगा ट्रेनर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाने के दीपक पब्लिशर्स के प्रयास सराहनीय हैं। शिक्षा प्रगति का आधार है और कावेरी जैसी पहलें हमें याद दिलाती हैं कि युवाओं को सशक्त बनाने की शुरूआत एक सरल एवं शक्तिशाली टूल- एक अच्छी किताब से ही होती है। मुझे विश्वास है कि यह मुहीम देश के कई अन्य लोगों को इस तरह के प्रयासों के लिए प्रेरित करेगी।
हम हमारे लॉन्च पार्टनर्स लैट्स डिजिटल मार्केटिंग एवं कोलोरैड्स मीडिया के प्रति आभारी हैं जिनके सामरिक एवं समर्पित प्रयासों ने ‘कावेरी’ सामाजिक पहल की विज़िबिलिटी एवं पहुंच को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम के दौरान न सिर्फ एक ब्राण्ड का लॉन्च हुआ, बल्कि छात्रों की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने वाले एक आंदोलन की भी शुरूआत हुई है। कावेरी आशा एवं प्रगति की किरण है, यह इस विश्वास पर आधारित है कि जब शिक्षा का प्रवाह नदी की तरह मुक्त रूप से होता है, तो यह अपने संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करती है और इसी सोच के साथ ब्राण्ड का नाम एक नदी के नाम पर रखा गया है।

Leave a Reply