गुरुग्राम- भारतीय मशीन टूल निर्माता संघ दिल्ली में दिल्ली मशीन टूल और मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी एक्सपो का पाँचवाँ संस्करण और फैक्ट्री इक्विपमेंट एक्सपो का दूसरा संस्करण आयोजित कर रहा है। ये दोनों प्रमुख आयोजन 8 से 11 मई 2025 तक भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे। करीब 15,000 वर्ग मीटर प्रदर्शनी क्षेत्र में फैले इस एक्सपो में लगभग 250 प्रदर्शक भाग लेंगे और 15,000 से अधिक आगंतुकों के आने की उम्मीद है। एक्सपो में धातु प्रसंस्करण मशीनों, सहायक उपकरणों और विभिन्न घटकों की नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें कटिंग मशीन, फॉर्मिंग मशीन, वेल्डिंग तकनीक, इंडस्ट्री 4.0 से जुड़ा सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर, 3डी प्रिंटिंग और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग जैसी अत्याधुनिक प्रणालियाँ शामिल होंगी। वहीं, फैक्ट्री इक्विपमेंट एक्सपो 2025 में आधुनिक फैक्ट्री उपकरण, सामग्री भंडारण व प्रबंधन, और सतत व पर्यावरणीय समाधान जैसी तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो भविष्य की फैक्ट्रियों को सशक्त बनाने में मदद करेंगे।इंडियन मशीन टूल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेंद्र एस. राजमाने ने कहा,दिल्ली मशीन टूल और मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी एक्सपो 2025 और फैक्ट्री इक्विपमेंट एक्सपो 2025 उत्तर भारत के उद्योगों के लिए नवीनतम तकनीकों और समाधानों से परिचित होने तथा नेटवर्किंग के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेंगे, जो आने वाले वर्षों में विनिर्माण क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगे।