नई दिल्ली – भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्लेटफॉर्म्स में से एक, ने बीएनजेड ग्रीन के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। बीएनजेड ग्रीन पर्यावरण के अनुकूल तकनीकी समाधान प्रदान करने में अग्रणी है। यह सहयोग इको-फ्रेंडली ट्रैवेल को बढ़ावा देने और पर्यटन उद्योग के पर्यावरण पर असर को कम करने के लिये ईज़मायट्रिप की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।इस साझेदारी के माध्यम से, ईज़मायट्रिप अपने बुकिंग प्लेटफॉर्म पर बीएनजेड ग्रीन के अत्याधुनिक एपीआई शामिल करेगा। यह ब्लॉकचेन पर आधारित कार्बन ऑफसेट प्रोग्राम को सिंक करने से होगा। इसके द्वारा यात्री सीधे ईज़मायट्रिप से कार्बन क्रेडिट्स खरीद सकेंगे और उन्हें एक सुरक्षित ब्लॉकचेन पर स्टोर किये गये, सत्यापन के योग्य प्रमाणपत्र मिलेंगे। यूजर्स को कार्बन उत्सर्जन की गणनाएं भी वास्तविक समय में मिलेंगी और इससे उन्हें अपनी फ्लाइट के कार्बन फुटप्रिंट का पता चलेगा। बड़े नजरिये से देखा जाए, तो यह पहल ऐसे जिम्मेदार यात्री तैयार करने में मदद करेगी, जो पर्यावरण में अपना योगदान देने के लिये प्रतिबद्ध होंगे।ईज़मायट्रिप के को-फाउंडर श्री रिकांत पिट्टी ने इस नई पहल पर अपना उत्साह दिखाते हुए कहा, ‘’ईज़मायट्रिप में हम यात्रा के स्थायी विकल्पों को बढ़ावा देना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। बीएनजेड ग्रीन के साथ हमारी साझेदारी ऐसे अभिनव समाधानों की पेशकश के लिये बिलकुल हमारी सोच के मुताबिक है, जो ग्राहकों तथा पर्यावरण के लिये फायदेमंद हों। कार्बन फुटप्रिंट का पारदर्शी डेटा और ऑफसेट के आसान विकल्प देकर हम अपने यूजर्स को पर्यावरण के लिये सचेत होकर फैसले लेने के लिये सशक्त कर रहे हैं। इसमें उन्हें यात्रा के उम्दा अनुभवों से समझौता भी नहीं करना पड़ेगा। बीएनजेड ग्रीन की को-फाउंडर डॉ. नेहा जैन ने कहा,इस दूरदर्शी प्रोजेक्ट के लिये ईज़मायट्रिप के साथ गठजोड़ करते हुए हम उत्साहित हैं। उनके लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर अपने एपीआई को जोड़कर हम लाखों यूजर्स के लिये यात्रा के संवहनीय विकल्प लेकर आ रहे हैं। यह साझेदारी दिखाती है कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में एक सार्थक बदलाव के लिये टेक्नोलॉजी से किस तरह काम लिया जा सकता है।ईज़मायट्रिप के प्लेटफॉर्म में बीएनजेड ग्रीन की टेक्नोलॉजी को शामिल करने से उम्मीद है कि यात्रा के संवहनीय समाधानों में ईज़मायट्रिप की अग्रणी स्थिति को बढ़ावा मिलेगा। इससे पर्यावरण के प्रति सचेत उपभोक्ताओं द्वारा यात्रा के पर्यावरण-हितैषी विकल्पों के लिये हो रही मांग भी पूरी होगी।ट्रैवेल इंडस्ट्री में लगातार विकास हो रहा है और ईज़मायट्रिप नवाचार करने तथा ऐसे समाधान देने के लिये प्रतिबद्ध है, जो आधुनिक यात्रियों की आवश्यकताएं पूरी करें और वैश्विक पर्यटन के लिए पर्यावरण की रक्षा करने वाले भविष्य में योगदान दें।