नई दिल्ली – श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली बषर्गांठ पर पालिका बाजार के बाहर एकदाना फाउंडेशन की ओर से प्रसाद वितरण व दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन योगी पवन नाथ महाराज ने मंत्रोचारण के साथ किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा होना हम सभी के लिए हर्ष का विषय है। इस मौके पर संस्था के ट्रस्टी अमित कुमार ने कहा कि समाज को श्रीराम के आर्दशों पर चलने की जरूरत बतायी। संस्था की ओर से इस मौके पर ढाई क्विंटल लड्डु वितरित किया गया और शाम के समय दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में संस्था से जुड़े धीरज कुमार शर्मा, गौरी शंकर, अमित अरोड़ा, प्रिंस, अजय शर्मा, रवि पांडेय, विकास सचदेवा के अलावा श्री प्रीतम धाम दशमेश घाट चैरिटेबल ट्रस्ट के महामंत्री डाक्टर आरपी सिंह, झुग्गी झोपड़ी एकता मंच के अध्यक्ष जवाहर सिंह , गोविंद जी समेत बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वगरे से जुड़े लोग शामिल हुए।