नोएडा- उत्तर भारत के सबसे भरोसेमंद रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक ग्रेट वैल्यू रिएल्टी ने आज नोएडा के सेक्टर 107 में अपने फ्लैगशिप अल्ट्रा-लक्ज़री रेज़िडेन्शियल प्रोजेक्ट एकानम (RERA No. UPRERAPRJ15109/2019)का लॉन्च किया है। आर्कीटेक्चर एवं प्रकृति के सहज संयोजन के रूप में डिज़ाइन की गई यह परियोजना ‘एकानम’ ब्राण्ड के दृष्टिकोण ‘ग्रेट इज़ द न्यू नॉर्म’ पर आधारित है, जो सद्भाव, संतुलन एवं सजगता के मूल्यों के साथ शहरी जीवनशैली को नया आयाम देती है। नोएडा के सेक्टर 107 में रिहायशी विकास के लिए उपलब्ध अंतिम शेष लैण्ड पार्सल पर स्थित एकानम, एनसीआर के सबसे कनेक्टेड स्थानों में से एक में प्रकृति से जुड़े आधुनिक भविष्य का दुर्लभ अनुभव प्रदान करती है। लॉन्च के अवसर पर पायस अग्रवाल, डायरेक्टर, ग्रेट वैल्यू रिएल्टी ने कहा,एकानम का लॉन्च ग्रेट वैल्यू रिएल्टी में हम सभी के लिए महत्वपूर्ण पल है। यह लक्ज़री से परे ऐसे लिविंग स्पेस बनाने के हमारे दृष्टिकोण पर आधारित है, जहां आर्कीटेक्चर और प्रकृति के बीच परफेक्ट संतुलन दिखाई देता है। एकानम के माध्यम से हम सजग जीवनशैली को बढ़ावा देना चाहते हैं, जहां हर अवयव को शांति, कनेक्शन और आराम को सुनिश्चित करने के लिए सोच-समझ कर डिज़ाइन किया गया है। नोएडा में गगनचुम्बी इमारतें लगातार बढ़ रही हैं, हमें गर्व है कि हम ऐसी ऐतिहासिक उपलबिध में योगदान दे रहे हैं, जो न सिर्फ आधुनिक जीवनशैली को नया आयाम देगी बल्कि हमारी इस अवधारणा को भी मजबूत बनाएगी कि सही मायनों में लक्ज़री- जीवन के साथ प्रकृति एवं डिज़ाइन का उचित तालमेल है। एकानम ‘प्रकृति के साथ रहने, न कि उसके नज़दीक रहने’ के मूल विचार को मूर्त रूप देती है। इस परियोजना की अवधारणा ग्लोबल डिज़ाइन पावरहाउस बिनॉय द्वारा तैयार की गई है, इसके आर्कीटेक्चर में पानी जैसा प्रवाह दिखाई देता है- जो तरल, परावर्ती और निरंतर विकसित होता प्रतीत होता है। इसका लेआउट एक शांत केन्द्रीय झील के चारों ओर घूमता है, एक लिविंग इकोसिस्टम जो विकास के मूड, गति एवं परिवेश को आकार देता है। इस शांत केन्द्र से तीन स्लेंडर 46-मंज़िला टॉवर्स उभरते हैं, जिनका सामने का हिस्सा और बालकनियां आस-पास की हरियाली की लय को प्रतिध्वनित करती हैं। एकानम को सलाहकारों के एक संघ के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है, इनमें शामिल हैं मोडार्क इंडिया (प्रिंसिपल आर्कीटेक्ट), एस. बोस (लैण्डस्केप)। एकानम सटीकता, आपसी सहयोग एवं उत्कृष्ता के बेंचमार्क स्थापित करती है। इस परियोजना में अनुकूल प्लानिंग एवं डिलीवरी के लिए बीआईएम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, इसका विकास ग्रेड-ए कॉन्ट्रैक्टिंग टीम द्वारा किया जा रहा है ताकि इसे निर्धारित समय में सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके। एकानम में 3,525 से 5,525 वर्गफीट के 3 एवं 4 बीएचके घर हैं, जिनकी कीमत रु 7 करोड़ से शुरू होती है। हर घर को सोच-समझ कर डिज़ाइन किया गया है ताकि इसमें प्राकृतिक रोशनी, वेंटीलेशन और स्थानिक तरलता बनी रहे। साथ ही विवेकपूर्ण उपभोक्ताओं के लिए कस्टमाइज़ेशन के विकल्प भी हैं। इस परियोजना में 1,00,000 वर्गफीट में फैला क्लब है, जो सोशल एवं वैलनैस हब की तरह काम करता है। पानी, लकड़ी एवं ओर्गेनिक टेक्सचर के सूदिंग गुणों से प्रेरित इस क्लब में- एक इंडोर पूल एवं स्पा, सैलून, स्पोर्ट्स कैफ़े, सिगार लाउंज, बिज़नेस सेंटर, जिम एवं योगा स्टुडियो, आर्ट एवं म्युज़िक रूम और एक थिएटर हैं- सभी स्थान हरियाली और प्राकृति रोशनी से भरपूर हैं। सॉफ्ट कर्व से लेकर अर्दी कलर पैलेट तक, हर विवरण परियोजना के मूल दृष्टिकोण, शांत एवं संवेदनशील जीवनशैली को बढ़ावा देता है। वर्टीकल आर्कीटेक्चर-कैस्केडिंग प्लांटर्स, स्काय गार्डन एवं फ्लोटिंग टैरेस के माध्यम से प्राकृतिक कनेक्शन को और आगे बढ़ाता है। यह सुनिश्चित करता है कि हर निवासी को प्रकृति के साथ जुड़ने का अवसर मिले। टॉवर दो स्काय ब्रिजेज़ के द्वारा जुड़ें हैं, जो खुले स्थान के रूप में दिखते हैं। इसके अलावा नोएडा के सबसे उंचे रूफटॉप इन्फीनिटी पूल और फ्लोटिंग गार्डन शहर का बेजोड़ दृश्य प्रदान करते हैं। स्थायी विकास के लिए ग्रेट वैल्यू रिएल्टी की प्रतिबद्धता से प्रेरित एकानम को आईजीबीसी ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें जल संरक्षण प्रणाली, वर्टिकल ग्रीनरी यानि हरियाली और प्रकृतिक वेंटीलेशन की पूरी सुविधा है। प्रकृति से प्रेरित आर्कीटेक्चर, सोच-समझ कर बनाए गए डिज़ाइन तथा दिल्ली, एयरपोर्ट, अस्पतालों एवं शैक्षणिक संस्थानों के साथ कनेक्टिविटी के संयोजन के चलते एकानम नोएडा का लैण्डमार्क बनने के लिए तैयार है, जहां जीवन इसके आस-पास के वातावरण के साथ प्रवाहित होता प्रतीत होता है।
