नई दिल्ली- फेडरल बैंक ने नई दिल्ली के मानसरोवर गार्डन इलाके में एक बड़े शानदार समारोह में अपने 1600 वें बैंकिंग आउटलेट का उद्घाटन किया। यह नई दिल्ली ज़ोन में बैंक की 141 वीं ब्रांच है । उत्तर भारत इलाके में एसएमई क्रेडिट, डिजिटल बैंकिंग, रिलेशनशिप बैंकिंग और एनआरआय सर्विसेज़ की डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है और मानसरोवर गार्डन ब्रांच का खुलना फेडरल बैंक के उत्तर भारत में अपनी उपस्थिती बढ़ाने के बडे विस्तार योजना को सहायता करता है। बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ-साथ पर्सनलाइज़्ड सर्विस मॉडल को ग्राहकों से मिले ज़बरदस्त रिस्पॉन्स की वजह से दिल्ली एनसीआर रीजन बैंक के रिटेल और एसएमई फ्रेंचाइजी में अहम योगदान दे रहा है । इस मौके पर फेडरल बैंक के कंज्यूमर बैंकिंग के नेशनल हेड विराट दीवानजी ने कहा, नया आउटलेट नेशनल कैपिटल रीजन में हमारी मौजूदगी को और मजबूत करता है। यह आउटलेट तेजी से बढ़ रहे और अलग-अलग तरह के कस्टमर बेस को सर्वश्रेष्ठ सेवाँए देने की हमारी काबिलियत को भी बढ़ाती है। यह विस्तार तेज़ी से बढ़ रहे इस उच्च वृध्दी वाले इलाके में मौजुद हमारे ग्राहकों के और करीब मॉडर्न, पर्सनलाइज़्ड बैंकिंग सर्विस लाने के हमारे वचनबध्दता के मुताबिक है। हम अपने ग्राहक कम्युनिटी के लिए एक अहम वित्तीय साथीदार बनने की उम्मीद करते हैं। उद्घाटन समारोह में कई मशहूर हस्तियाँ मौजूद थीं। दिल्ली एनसीटी सरकार के गृह, बिजली, शिक्षा और शहरी विकास मंत्री श्री आशीष सूद ने ब्रांच का उद्घाटन किया । मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा सदस्य श्री हरीश खुराना ने एटीएम-कम-सीडीएम का उद्घाटन किया। विधानसभा के पूर्व सदस्य श्री सुभाष सचदेवा ने स्ट्रॉन्ग रूम और सेफ डिपॉजिट लॉकर का उद्घाटन किया । बैंक की यह नई ब्रांच मॉडर्न सुविधाओं और कटिंग-एज टेक्नोलॉजी से लैस है। इससे ग्राहकों को एक आसान बैंकिंग सर्विस का अनुभव मिलेगा। फेडरल बैंक, जो अपनी यात्रा के नौवें दशक में पहुँच चुका है, फिजिटल स्ट्रेटेजी के ज़रिए विस्तार कर रहा है। इस विस्तार में, बैंक ने ब्रांचों का एक बहुत ही काबिल नेटवर्क बनाया है। इसके साथ बैंकिंग इंडस्ट्री में लेटेस्ट डिजिटल क्षमताओं को भी अपने विस्तार में जोड़ा है । फेडरल बैंक के नई दिल्ली ज़ोन के वाइस प्रेसिडेंट और ज़ोनल हेड श्री विनोद कुमार आर ने इस समारोह की अध्यक्षता की। इस समारोह में खास मेहमान शामिल हुए, जिनमें श्री वीरेंद्र बब्बर (जिला अध्यक्ष, बीजेपी, करोल बाग), डॉ. आर. एन. कालरा (सीईओ और मेडिकल डायरेक्टर, कालरा हॉस्पिटल), सीए जय प्रकाश गुलाटी (वाइस चेयरमैन, केशव सहकारी बैंक), भाई टॉमी वर्गीस (प्रिंसिपल, माउंट सेंट मैरी स्कूल, दिल्ली कैंट), और श्री चंदर भूषण बजाज (मैनेजिंग डायरेक्टर, मेसर्स मोहित मिनरल्स लिमिटेड) शामिल थे।

Leave a Reply