नई दिल्ली – भारतीय इंटीरियर एवं फर्नीचर उद्योग में विकास के अगले चरण को गति प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए प्रीमियर बी2बी प्लेटफॉर्म ‘आईएमएम इंडिया’ का आधिकारिक लॉन्च आज नई दिल्ली में हुआ। उद्योग जगत के मुख्य हितधारकों की मौजूदगी में कोलनमेस्से द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में यह लॉन्च किया गया, जिसने ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जो देश भर में इनोवेशन, आपसी सहयोग एवं उद्योग जगत के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारतीय ओद्यौगिक संगठनों जैसे जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, ईस्टर्न यूपी एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, द हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन-मुरादाबाद एंड बगरू इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा समर्थित ‘आईएमएम इंडिया’ देश के तेज़ी से विकसित होते इंटीरियर एवं फर्नीचर मार्केट को विश्वस्तरीय इनोवेशन्स के साथ जोड़गा। एक अनुमान के मुताबिक भारत का इंटीरियर डिज़ाइन मार्केट 2024 में 36.4 बिलियन डॉलर का है जो 14.3 फीसदी की दर से विकसित होते हुए 2032 तक 67.4 बिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंच जाएगा। फ्यूचर-रैडी प्लेटफॉर्म के रूप में आईएमएम इंडिया रेज़ीडेंशियल, कमर्शियल, हॉस्पिटेलिटी एवं कॉन्ट्रैक्ट सेटरों के पेशेवरों को साझेदारियों, बाज़ार के रूझानों एवं डिज़ाइन उत्कृष्टता के बारे में जानने का अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर श्री गेराल्ड बोस, प्रेज़ीडेन्ट एवं चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, कोलनमेस्से जीएमबीएच ने नए वेंचर के लिए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,भारत में आईएमएम कोलोग्ने की अवधारणा अपने आप को प्रमाणित कर चुकी है, ऐसे में स्थानीय संगठनों के सहयोग से आईएमएम इंडिया भारतीय बाज़ार के लिए स्वाभाविक विस्तार है, जो इस क्षेत्र में मौजूद क्षमता के सदुपयोग में कारगर साबित होगा। आपसी सहयोग से किए गए प्रयास निश्चित रूप से प्रभावशाली आयोजन के माध्यम से विश्वस्तर पर बिज़नेस कनेक्शन्स को बढ़ावा देकर उद्योग जगत को गति प्रदान करेंगे। लॉन्च के अवसर पर श्री मिलिंद दीक्षित, मैनेजिंग डायरेक्टर, कोलनमेस्से प्रा. लिमिटेड ने कहा,आईएमएम इंडिया सिर्फ एक प्रदर्शनी ही नहीं बल्कि एक आंदोलन है। यह ऐसे समय में विश्वस्तरीय इनोवेशन एवं भारतीय प्रतिभा को एक मंच पर लाया है जब देश का इंटीरियर डिज़ाइन मार्केट 2033 तक दोगुना होकर 71 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। भारत में डिज़ाइन-उन्मुख जीवनशैली की बढ़ती मांग के बीच कोलनमेस्से ग्लोबल की विशेषज्ञता के साथ हम ऐसा मंच लेकर आए हैं जो देश में इंटीरियर के भविष्य को पूरी तरह से बदल देगां आईएमएम इंडिया के पहले संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभुमि में होगा, जो भारत के सबसे आधुनिक ब्राण्ड्स एवं भावी इंटीरियर समाधानों को एक मंच पर लेकर आएगा। आईएमएम इंडिया विश्वस्तरीय इंटीरियर समाधानों की व्यापक प्रदर्शनी है, जिसमे घर, आउटडोर एरिया के लिए फर्नीचर जैसे अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर, लैम्प एवं लाइटिंग, वॉल एवं फ्लोर कवरिंग, होम डेकोर एवं अस्थेटिक्स, ओकेज़नल एवं सिंगल फर्नीचर पीस आदि पेश किए जाएंगे। इसके अलावा इस प्रदर्शनी में रिप्रोड्यूस्ड फर्नीचर, बाथरूम एक्सेरीज़ एवं प्रोडक्ट्स, किचन समाधान एवं कलाकृतियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। यह बायर-सैलर मीट, बिज़नेस वार्ता एवं साझेदारियों के माध्यम से भारतीय निर्माताओं एवं मुख्य निर्णय-निर्माताओं के बीच प्रत्यक्ष नेटवर्किंग को भी बढ़ावा देगा। श्री भारत दिनेश, प्रेज़ीडेन्ट जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा,भारतीय कारीगरी एवं निर्यात को बढ़ावा देने वाले संगठन के रूप में हमें खुशी है कि हम कोलनमेस्से के साथ मिलकर आईएमएम इंडिया का आयोजन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम भारतीय इंटीरियर कारोबार के लिए महत्वपूर्ण कदम है, जो हमारे सदस्यां एवं उद्योग जगत को बेजोड़ विश्वस्तरीय मंच प्रदान करेगा। यह भारतीय डिज़ाइन की समृद्धि एवं विविधता को दर्शाने, अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियों को बढ़ावा देने तथा विश्वस्तरीय बाज़ारों में हमारी मौजूदगी को सशक्त बनाने का अनूठा अवसर है। आईएमएम इंडिया प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज को प्रदर्शित करेगा और बिज़नेस इंटरैक्शन्स को बढ़ावा देगा। यह उभरते डिज़ाइनों, स्थायित्व एवं उपभोक्ताओं के रूझानों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा। यह मंच आर्कीटेक्ट्स, डिज़ाइनरों, रीटेलरों एवं सोर्सिंग प्रोफेशनल्स को एक दूसरे के साथ जोड़ने में योगदान देगा। भारत की मैनुफैक्चरिंग क्षमता और उद्योग जगत के समर्थन के साथ आईआईएम इंडिया इंटीरियर सेक्टर में रचनात्मक नेतृत्व एवं मार्केट के विकास को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण मंच होगा।