आईपी यूनिवर्सिटी में मनाया गया प्रकाश पर्व

नई दिल्ली- आईपी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एजुकेशन के डीन प्रो. धनंजय जोशी द्वारा संपादित  पुस्तक इक्स्पेरिमेंटल लर्निंग का लोकार्पण यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर महेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर कुलपति ने प्रो. जोशी को बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक बदलते समय में टीचिंग. लर्निंग के छेत्र में हो रहे नए-नए अनुप्रयोगों को समझने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है। प्रो जोशी ने कहा कि यह पुस्तक कोरोना के बाद शिक्षा के छेत्र में हो रहे प्रयोगों को समझने में मिल का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई चर्चित पुस्तकों का लेखन और संपादन कर चुके हैं। देश-विदेश के कई यूनिवर्सिटी के विभिन्न शैक्षिक समितियों के सदस्य हैं। इस पुस्तक के लेखक दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व असोसीयट प्रोफेसर डॉक्टर एस.के.भाटिया हैं।