दिल्ली में देख सकेंगे देश में चलने वाली सभी मेट्रो ट्रेन

नई दिल्ली- देश में चल रही सभी मेट्रो ट्रेनों को आप दिल्ली में ही देख सकेंगे। लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पूरे देश में इस्तेमाल होने वाली मेट्रो ट्रेनों के आठ मॉडल को दिल्ली मेट्रो संग्रहालय ने रखा है। इसके अलावा ट्रेनों में इस्तेमाल होने वाले ऑरिजनल पेंटोग्राफ को भी संग्रहालय में रखा गया है। इस संबंध में दिल्ली मेट्रो के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि पेंटोग्राफ ट्रेन की छत पर ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन वायर (ओएचई) से पावर लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा ही एक पेंटोग्राफ जो हाल ही में उपयोग में नहीं रहा, उसका नवीकरणकर प्रदर्शन के लिए संग्रहालय में रखा गया है। उन्होंने कहा कि देश के सभी प्रमुख शहरों में मेट्रो चल रही है। प्रदर्शन के लिए संग्रहालय में रखी गई ट्रेनों के मॉडल व अन्य वस्तुओं को देखने से लोगों को जानकारी मिलेगी। पिछले कुछ वर्षों में भारत में मेट्रो नेटवर्क ने तेजी से विकास किया है।

कोरोना के कारण काम हुआ प्रभावित

कोरोना महामारी के कारण देश में मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई है। मेट्रो संग्रहालय में उक्त वस्तुओं के अलावा, जापान सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स द्वारा डीएमआरसी को दिएगए प्रतिष्ठित पुरस्कार को भी यहां प्रदर्शित किया गया है। इस दौरान जब संग्रहालय में दर्शकों की संख्या कम रही तो इससमय का उपयोग करके रिडेवलपमेंट और मेन्टेनेंस के लिए एक गहन अभियान भी चलाया गया। एक बड़ी कार्यप्रक्रिया के दौरान, पुराने पैनलों के बाहरी अग्रभागों को नए डिजाइनों के साथनया रूप दिया गया ताकि संग्रहालय को बेहतर और अधिक आकर्षक बनाया जा सके। बड़ेडिजिटल स्क्रीन के साथ ही साथ मेट्रो ट्रेनों के अन्य मॉडलों, स्टेशनों और टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के कटर-हैड के रखरखावके लिए एक विशेषज्ञ एजेंसी की सेवाएं ली गई हैं। बता दें कि दिल्ली मेट्रो संग्रहालय की स्थापना वर्ष 2009 में पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर की गई थी। आज इसमें दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तारीखवार महत्वपूर्ण मुकामों को दर्शाने वाले लगभग 50 विभिन्न पैनल, मॉडल, प्रदर्शन सामग्री, फोटो गैलरी इत्यादि उपलब्ध हैं।