झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में 37 प्रतिशत सीटों पर बिना चुनाव उम्मीदवार विजई घोषित
झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 16,757 सीटों में से 37 प्रतिशत से ज्यादा सीटों पर बिना चुनाव के ही उम्मीदवार को विजई घोषित कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि 16,757 सीटों में से 37.18 प्रतिशत या 6,231 सीटों पर नामांकन वापस लेने और पर्चे खारिज किए जाने के बाद केवल एक-एक प्रत्याशी ही था। पहले चरण में कुल 39,112 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें से 14,079 ने पंचायत सदस्य के लिए,।,127 ने मुखिया के पद के लिए,।,405 ने पंचायत समिति के सदस्य के लिए और 146 ने जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन भरा था।
नामांकन वापस लेने और खारिज होने के बाद 21 जिलों के 72 ब्लॉक के लिए 36,452 उम्मीदवार बचे। चुनाव के पहले चरण के लिए 17 मई को मतदान होगा। जिन सीटों पर बिना चुनाव के प्रत्याशियों को विजेता घोषित किया गया उनमें से 6,085 पंचायत सदस्य के पद हैं, चार मुखिया के पद, 140 पंचायत समिति के पद और दो जिला परिषद के पद हैं।  राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने पीटीआई-भाषा से कहा, अगर नामांकन वापस होने और खारिज होने के बाद एक की उम्मीदवार बचता है तो उसे निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया जाता है। इसलिए पहले चरण में कुल 6,231 उम्मीदवारों को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि 14 मई को 9,819 पदों के लिए 30,221 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।