नई दिल्ली -भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ( केटीआर) ने सभी नागरिकों से 17 फरवरी को तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री ‘रैतु बंधु’ के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) के जन्मदिन पर तीन पौधे लगाने का आह्वान किया है। यह अभियान ग्रीन इंडिया चैलेंज के तहत ‘वृक्षार्चना’ नाम से शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य हरित तेलंगाना के सपने को साकार करना है। पूर्व सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार द्वारा प्रेरित इस पहल के तहत, हर व्यक्ति को तीन पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने की जिम्मेदारी उठाने का आग्रह किया गया है। इस अवसर पर केटीआर ने कहा कि केसीआर ने ‘हरित हरम’ के जरिए तेलंगाना की हरियाली को बढ़ावा देने का संकल्प लिया था, और इस अभियान में भाग लेना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के दौरान एमएलसी पोचमपल्ली श्रीनिवास रेड्डी, पूर्व राज्यसभा सदस्य रवुला चंद्रशेखर रेड्डी, पूर्व विधायक पेड़ी सुदर्शन रेड्डी, बिगाला गणेश, शंकर नायक और ग्रीन इंडिया चैलेंज के सह-संस्थापक राघव मौजूद रहे।संतोष कुमार ने सभी नागरिकों से ‘वृक्षार्चना’ कार्यक्रम में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की। उन्होंने हरिता सेना के सदस्यों से भी इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने का अनुरोध किया, ताकि न केवल तेलंगाना बल्कि पूरे भारत में हरित क्षेत्र का विस्तार किया जा सके।

Leave a Reply