एसडीएमसी महरौली स्थित हेरिटेज संपत्ति को लीज पर देगा 

नई दिल्ली- दक्षिणी दिल्ली के महापौर मुकेश सुर्यान ने मंगलवार को तिलक नगर स्थित माता गुजरी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।  सुर्यान ने कोरोना की तीसरी लहर के चलते अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान डॉ. श्वेता चिकित्सा अधीक्षक, डा. आरएन प्रसाद सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। मुकेश सुर्यान ने औचक निरीक्षण के दौरान कोरोना के होम आइसोलेशन मरीजों को दक्षिणी निगम द्वारा प्रदान की जा रही वीडियो कंसल्टिंग सेवा का जायजा लिया।

मुकेश सुर्यान ने अपने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में लगे पीएसए ऑक्सीजन प्लांट एवं फ्लू क्लीनिक का निरीक्षण किया तथा वहां उपलब्ध सेवाओं पर संतोष जताया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चल रहे डायलिसिस सेंटर का भी निरीक्षण किया, डायलिसिस करने आए रोगियों से बात की। रोगियों ने अस्पताल द्वारा दी जा रही डायलिसिस सेवाओं की प्रशंसा की तथा एक रोगी ने बताया कि पहले वो जहां डायलिसिस कराती थी वहां से डायलिसिस करने के उपरांत सारा दिन थकान महसूस होती थी किंतु दक्षिणी निगम द्वारा संचालित डायलिसिस सेवा इतनी अच्छी है कि अब उन्हें थकान जैसी समस्या से छुटकारा मिल गया है।