20 जनवरी से पहले राजधानी में आ सकती है कोरोना की पीक: विशेषज्ञ

नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल आने के साथ-साथ मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को संक्रमण दर बढक़र 26 फीसद से अधिक तक पहुंच गई। मौत का आंकड़ा भी 23 तक हो गया है, इससे पहले यह पिछले साल 16 जून को दिल्ली में कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई थीं। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढक़र 74 हजार से अधिक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना के 21259 नए मामले सामने आए। वहीं 12161 मरीजों को छुट्टी दी गई। जबकि 23 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1590155 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1490074 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 25200 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर घटकर 1.58 फीसद रही। विभाग के अनुसार दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ एक्टिव केस की संख्या बढक़र 74881 हो गई है। इनमें से होम आइसोलेशन में 50796 मरीज भर्ती हैं।

वहीं कोविड केयर सेंटर में 627, कोविड हेल्थ सेंटर में 38 और अस्पतालों में 2161 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली के अस्पतालों में 2209 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 48 मरीज कोरोना लक्षण के साथ और कोरोना संक्रमित के 2161 मरीज भर्ती हैं। इनमें से आईसीयू में 523, ऑक्सीजन सपोर्ट और वेंटिलेटर पर 568 मरीज, वेंटिलेटर पर 84 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 1908 मरीज दिल्ली के और 253 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं। वहीं, दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए सोमवार को 82884 टेस्ट हुए, जिसमें 25.65 फीसद मरीज संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 61060 और रैपिड एंटीजन से 21824 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 33643306 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढक़र 17269 हो गई है।