नई दिल्ली- भारत के प्रमुख डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक हंगामा ओटीटी ने 8 जनवरी 2026 को अपनी नई ओरिजिनल सीरीज प्रयागराज की लव स्टोरी लॉन्च की। प्रयागराज की आत्मीय गलियों, ऐतिहासिक घाटों और सदाबहार माहौल की पृष्ठभूमि पर बनी यह सीरीज रोमांटिक गेटवे की सोच को उलट देती है और उसे एक हाई स्टेक सर्वाइवल कहानी में बदल देती है। गौरव शर्मा, अंबिका वाणी, पवित्रा पुनिया और मनीष वाधवा जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह सीरीज रोमांस और सस्पेंस का मेल है, जहां एक युवा कपल खुद को ऐसे शहर में घिरा हुआ पाता है जो अचानक बिल्कुल अनजान लगने लगता है। कहानी के केंद्र में हैं अंशुल सिंह और सोनिया शुक्ला, जिनकी रोमांटिक यात्रा उस वक्त खतरनाक मोड़ ले लेती है, जब वे अनजाने में खुद को एक निर्दयी गैंग के जाल में फंसा हुआ पाते हैं, जो खुद को रक्षक बताता है। भरोसे से शुरू हुई यह कहानी जल्द ही धोखे में बदल जाती है। इसके बाद कपल को घने जंगलों, तंग गलियों और भीड़ भरे बाजारों से गुजरते हुए लगातार भागना पड़ता है, ताकि उन्हें पकड़ने पर आमादा लोगों से एक कदम आगे रह सकें। हर मोड़ पर खतरा और बढ़ता डर उनके रिश्ते को ऐसी कसौटी पर कस देता है, जहां गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती। अपने किरदार पर बात करते हुए अंशुल सिंह का रोल निभा रहे गौरव शर्मा ने कहा, अंशुल एक संवेदनशील और समझदार लड़का है, लेकिन वह सोशल मीडिया से भी काफी प्रभावित है। जब हालात हाथ से निकलने लगते हैं, तो उसके इंस्टिंक्ट्स काम करने लगते हैं। मुझे सबसे ज्यादा मजा उस बदलाव को दिखाने में आया, जहां आराम धीरे धीरे संकट में बदलता है। प्रयागराज की असली लोकेशंस पर शूटिंग करने से हर सीन में ईमानदारी आई। आप उस अफरा तफरी को महसूस करते हैं और डर को भी।
सीरीज को लेकर सोनिया शुक्ला का किरदार निभा रहीं अंबिका वाणी ने कहा, यह मेरा पहला प्रोजेक्ट था और इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद मैं नहीं कर सकता था। सोनिया की शुरुआत प्यार में डूबी लड़की के तौर पर होती है और धीरे धीरे वह अपनी जान के लिए लड़ने वाली इंसान बन जाती है। यह बदलाव भावनात्मक तौर पर काफी तीव्र था। जो बात मेरे साथ रह गई, वह है उसकी मजबूती। सब कुछ छिन जाने के बाद भी वह खुद पर और प्यार पर भरोसा नहीं छोड़ती।
