नई दिल्ली – पीएम मोदी सुबह थाईलैंड और श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. पीएम मोदी अपनी यात्रा के पहले चरण में बैंकॉक पहुंचेंगे. जहां वह शुक्रवार को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे पीएम मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर दो दिवसीय थाईलैंड यात्रा पर जा रहे हैं. जहां वह शुक्रवार को होने वाले 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. पीएम मोदी की ये तीसरी थाईलैंड यात्रा है.पीएम मोदी की दो देशों की इस यात्रा का पहला पड़ाव थाईलैंड है. जहां वह बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में 7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे. इनमें थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान शामिल है. थाईलैंड की यात्रा के बाद पीएम मोदी 4 से 6 अप्रैल तक श्रीलंका की राजकीय यात्रा करेंगे. जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. जिनका निर्माण भारत की वित्तीय मदद से किया गया है.बता दें कि बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता इस बार थाईलैंड कर रहा है. बैंकॉक में होने जा रहे 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में उन घोषणापत्र को अपनाना गया है जिसमें नेताओं के दृष्टिकोण और निर्देशों को हाईलाइट किया जाएगा. इसके साथ ही इस सम्मेलन में ऐतिहासिक बैंकॉक विजन 2030, भविष्य के सहयोग को बढ़ाने के लिए पहला रणनीतिक रोडमैप भी बनाया जाएगा.सम्मेलन के दौरान सभी देशों के नेता समुद्री परिवहन सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. जो क्षेत्रीय संपर्क की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इसका उद्देश्य बंगाल की खाड़ी में व्यापार और यात्रा को बढ़ाना है.पीएम मोदी थाईलैंड की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद श्रीलंका पहुंचेंगे. पीएम मोदी श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के निमंत्रण पर 4 से 6 अप्रैल तक श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायका के साथ विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करेंगे.