नई दिल्ली- पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने प्रोजेक्ट इंफोरमेशन एंड कॉस्ट एस्टिमेशन सॉफ्टवेयर की शुरूआत की। महापौर ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर के द्वारा विभिन्न सिविल व इलेक्ट्रिकल कार्यों के लागत अनुमान व स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया संबंधित अन्य कार्य किए जाएंगे। उन्होंनें कहा कि प्राइस सॉफ्टवेयर से कार्य प्रणाली में पारदर्शिता व कुशलता आएगी और बिना किसी विलंब के ऑनलाइन ही सिविल व इलेक्ट्रिकल कार्यों की टेंडर प्रक्रिया से लेकर बिल भुगतान का कार्य हो जाएगा। उन्होंने बताया कि लागत अनुमान और स्वीकृति संबंधी कार्यों के लिए इस सॉफ्टवेयर को लागू करने वाला पूर्वी दिल्ली नगर निगम दिल्ली का दूसरा स्थानीय निकाय है। निगमायुक्त विकास आनंद ने बताया कि तकनीक आधारित इस प्रणाली के माध्यम से परियोजनों के क्रियान्वयन की गति तेज होगी।
उन्होंने कहा कि एनआईसी के सहयोग से पूर्वी दिल्ली नगर निगम इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके विभिन्न अभियांत्रिकी कार्यों की टैंडर प्रक्रिया से संबंधित कार्यों को शीघ्रता से निपटा सकेगा। प्रथम चरण में कार्यों की लागत अनुमान व स्वीकृति दी जायेगी। दूसरे चरण में कार्यों को सौंपने व टैंडर प्रक्रिया की जाएगी। तीसरे चरण में प्रोजेक्ट व कार्यों का प्रबंधन व निरीक्षण और बिल भुगतान आदि कार्य किए जाएंगे। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी डॉ. वेंकटेश जीबी नें बताया कि अभियांत्रिक विभाग के अभियंता व अन्य अधिकारियों को इस सॉफ्टवेयर से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।