गुरुग्राम – STIHL India ने अपने अधिकृत डीलर जय हिन्द किसान एग्रो प्रा. लि. के सहयोग से गुरुग्राम में उपभोक्ताओं के लिए आयोजित STIHL स्क्रैच एंड विन ऑफ़र के विजेताओं को सम्मानित करने हेतु एक विशेष समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के किसानों, लैंडस्केप प्रोफेशनल्स और हॉर्टिकल्चर उपयोगकर्ताओं ने उत्साहपूर्ण भागीदारी दर्ज की। समारोह के दौरान कई विजेताओं को तानिष्क गिफ्ट वाउचर, बोट ईयरफ़ोन और अन्य आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा बंपर पुरस्कार ओला स्कूटर, जिसे गुरुग्राम निवासी राजीव जांघू ने STIHL मशीन खरीदने पर जीता। STIHL India कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर शोभित बहेल ने बड़ी संख्या में मिले ग्राहक समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा, STIHL India हमेशा से भरोसेमंद, सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाले समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी प्रोत्साहन के विज़न से प्रेरित होकर हम भारतीय किसानों तथा प्रोफेशनल उपयोगकर्ताओं को अत्याधुनिक समाधान उपलब्ध कराने का निरंतर प्रयास करते रहेंगे। हमारे ग्राहकों का विश्वास ही हमारी असली पूंजी है। ऐसे उपभोक्ता-केंद्रित अभियानों के माध्यम से हम ग्राहकों को सम्मानित करने के साथ ही, उनके साथ अपने संबंधों को और गहरा करते हैं। इसके अलावा, रीजनल हेड नॉर्थ धीरज कुमार सविता और स्टेट हेड, एनसीआर एवं राजस्थान – दविंदर सिंह ने भी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि हर वर्ष बढ़ता उपभोक्ता विश्वास इस बात का प्रमाण है कि एसटीआईएचएल के जर्मन इंजीनियरिंग वाले उपकरण आज भारत में किसानों और प्रोफेशनल उपयोगकर्ताओं की पहली पसंद बन चुके हैं। STIHL India देशभर में अपने तेजी से विस्तारित हो रहे डीलर नेटवर्क, सशक्त सर्विस बैकअप, निरंतर प्रशिक्षण और उपभोक्ता सहभागिता कार्यक्रमों के ज़रिए अपनी उपस्थिति को लगातार मजबूत कर रहा है। कंपनी का मानना है कि ऐसे आयोजन उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के साथ साथ, कृषि और बागवानी क्षेत्र से जुड़े उपयोगकर्ताओं के बीच तकनीकी जागरूकता और आधुनिक उपकरणों के उपयोग को भी बढ़ावा देते हैं।
