एसडीएमसी महरौली स्थित हेरिटेज संपत्ति को लीज पर देगा 

नई दिल्ली- दक्षिणी दिल्ली नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए कई नए कार्यक्रम चला रहा है। इसी कड़ी में निगम ने जीरो वेस्ट लोकैलिटी कार्यक्रम आरंभ किया है। जिसके अंतर्गत दक्षिणी क्षेत्र के वसंत कुंज में स्थित संतुष्टि अपार्टमेंट ने सोसायटी परिसर में आईजीएसएसएस के साथ मिलकर कम्पोस्ट प्लांट स्थापित करके प्रतिदिन लगभग 400 किलोग्राम गीला कूड़ा लैंडफिल साइट पर जाने से रोका गया है। 13 अक्टूबर 2021 से लेकर अब तक लगभग 40 टन गीले कूड़े का निस्तारण सोसायटी परिसर में लगे कंपोस्ट प्लांट की सहायता से किया गया है। सोसायटी में स्थापित किए गए कंपोस्ट प्लांट में तैयार किया गया 135 किलो कंपोस्ट खाद नागरिकों में वितरित किया गया है और 250 किलो कंपोस्ट खाद फरवरी तक तैयार हो जायेगी।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का उद्देश्य स्त्रोत पर ही कूड़े के 100 प्रतिशत निस्तारण का लक्ष्य जल्द से जल्द हासिल करना है। इसके चलते ही संतुष्टि अपार्टमेंट सोसायटी में विकल्प अभियान के अंतर्गत कपड़े के थैले बनाने का सिलाई केंद्र, हर प्रकार के घरेलू कूड़े को अलग अलग इक्_ा करने के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट केंद्र, प्लास्टिक कलेक्शन बॉक्स, ई-वेस्ट संग्रहण केंद्र व नेकी की दीवार भी स्थापित की गई है। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की कि कचरा मुक्त शहर का संकल्प पूरा करने के लिए वो दक्षिणी निगम का साथ दें। निगम ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वो सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें, खरीदारी के लिए कपड़े के थैले का प्रयोग करें, गीले एवं सूखे कूड़े को अलग अलग करके निस्तारित करें। हम अगर इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो निश्चय ही अपने शहर को और अधिक सुंदर एवं साफ सुथरा बनाने में कामयाब होंगे।