वाराणसी – सूचना मिलते ही माैके पर भेलूपुर थाने की पुलिस पहुंच गई। इसके पहले आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया था। पुलिस ने युवक को ट्राॅमा सेंटर भेज दिया।भेलूपुर थाना क्षेत्र के रवींद्रपुरी मार्ग पर स्थित आईडीएफसी बैंक के कर्मचारी सुनील कुमार मिश्र ने शुक्रवार की शाम को अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ लिया। इसके बाद माचिस निकाल खुद को आग लगा दी। आग पूरे शरीर में लगती तब तक लोगों ने उसे उसे बुझा दिया। छिना-झपटी में वह बेहोश हो गया तो पुलिस ने उसे पास ही स्थित एसबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। उक्त व्यक्ति सिधोरा थाना क्षेत्र के बुची गांव का रहने वाला है। थाना प्रभारी के अनुसार, सुनील को बाद में ट्राॅमा सेंटर बीएचयू में इलाज के लिए भेज दिया गया। कुछ देर बाद उसे घर भेज दिया गया। उसे बैंक प्रबंधक ने लापरवाही के कारण काम से निकाल दिया था।