ग्रेटर नोएडा – उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश सरकार और विभिन्न हितधारकों द्वारा मिलकर किया गया एक प्रयास है, जिसका आयोजन 21 सितंबर से 25 सितंबर, 2023 तक होगा। यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के प्रतिष्ठित इंडिया एक्सपो सेंटर एण्ड मार्ट में होगा। इस विशिष्ट आयोजन का लक्ष्य है सभी पैमानों के व्यवसायों को अपनी पेशकशें दिखाने और अपनी कोशिशों को बढ़ावा देने के लिये एक मौलिक मंच प्रदान करना।इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा अक्षय पात्र फाउंडेशन की महत्वपूर्ण उपस्थिति। यह फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संस्था है, जोकि भारत में कक्षा की पढ़ाई के वक्त लगने वाली भूख और कुपोषण को मिटाने के लिये समर्पित है। भारत सरकार की पीएम पोषण योजना के अनुसार, यह फाउंडेशन इन महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को हल करने के लिये लगातार काम कर रहा है।द अक्षय पात्र फाउंडेशन के नेशनल प्रेसिडेंट एवं न्यासी श्री भरतारशाभा दासा ने कहा,उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 उत्‍तर प्रदेश सरकार और समर्पित हितधारकों के बीच साथ मिलकर काम करने के उत्साह का साक्षी है। आज के हमारे संयुक्त प्रयास भारत के बच्चों के लिये अधिक उज्जवल और भूख से रहित भविष्य को आकार दे रहे हैं। आइये, हम साथ मिलकर इस महान यात्रा को जारी रखें।अक्षय पात्र फाउंडेशन के चीफ सस्‍टेनेबिलिटी एवं कम्‍यूनिकेशन ऑफीसर श्री अनंत अरोड़ा ने कहा, “ठोस प्रयासों और सहयोग के माध्यम से अक्षय पात्र फाउंडेशन कक्षा में लगने वाली भूख और कुपोषण को दूर करने की दिशा में महत्वअपूर्ण कदम बढ़ा रहा है। उत्तर प्रदेश में पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिये हमारा असर एसडीजी 2 और एसडीजी 4 के अनुरूप है। हम उत्तर प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा अपने सभी उदार समर्थकों को गंभीरता से धन्यवाद देते हैं।अक्षय पात्र फाउंडेशन अभी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण शहरों, जैसे कि वृंदावन, वाराणसी, लखनऊ, बरसाना और मथुरा में रणनीतिक रूप से स्थित अपने छह रसोईघरों (किचन्स) के माध्यम से 3639 स्कूलों के 258938 बच्‍चों को पोषक मध्याह्न भोजन प्रदान कर रहा है। यह पहल दो मौलिक सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) से सीधे जुड़ी हुई है: एसडीजी 2- भुखमरी का उन्मूलन और एसडीजी 4- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।अपने असर को बढ़ाने की एक कोशिश में अक्षय पात्र फाउंडेशन आगरा, कानपुर, गोरखपुर और मोदीनगर में नई परियोजनाएं शुरू करने के लिये तैयार है, जिनसे 15 करोड़ से अधिक बच्चों को वार्षिक आधार पर दोपहर का भोजन देने में सहयोग मिलेगा। फाउंडेशन उत्तेर प्रदेश राज्य सरकार, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और सभी कॉर्पोरेट तथा व्यक्तिगत दानदाताओं के प्रति हार्दिक आभार व्य‍क्त करता है, जिन्होंने इस प्रशंसनीय कार्यक्रम को महत्वपूर्ण सहयोग दिया है।