नई दिल्ली- जाने-माने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड आईवूमी ने महाराष्ट्र और तमिलनाडु के डीलरों को हर संभव सहयोग देने और सशक्त बनाने के लिए एक्सक्लूसिव पार्टनर बोनस प्रोग्राम शुरू करने की जानकारी दी है। इसके तहत डीलरों को ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन और टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस तरह वे ईवी टू-व्हीलर उद्योग की चुनौतियों, खास कर नई टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट की सर्विसिंग की चुनौतियों से पार पाने में अधिक सक्षम होंगे।इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में ईवी कम्पोनेंट की सर्विसिंग के लिए स्थानीय एक्सपर्ट की मांग है। ब्रांड आईवूमी इसकी अहमियत समझते हुए अपने नए प्रोग्राम में डीलरों को त्योहारी सीजन में बिक्री पर 10 प्रतिशत तक ज्यादा मार्जिन दे रहा है। साथ ही निःशुल्क एल4 प्रशिक्षण भी देगा ताकि डीलरों के लिए बैटरी, मोटर और अन्य महत्वपूर्ण ईवी कम्पोनेंट की समस्याएं दूर करना आसान हो और सारा काम जल्द हो जाए।आईवूमी के सीईओ और को-फाउंडर अश्विन भंडारी का कहना है, हम यह समझते हैं कि ईवी इंडस्ट्री तेज बदलाव के दौर से गुजर रही है और डीलरों को टेक्निकल जानकारी का अभाव और सेवाएं देने की चुनौतियां हैं। इसलिए हम ने पार्टनर बोनस प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत हम डीलरों को ज्यादा मार्जिन देंगे और टूल्स एवं स्किल भी देंगे जिनकी मदद से वे अपने ग्राहकों को तेजी से और अधिक कारगर सेवाएं दे पाएंगे। इस पहल से हमारी खास पहचान बनेगी। आईवूमी पहले ही गिने-चुने ब्रांडों में एक है, जो डीलरों को पूरा प्रशिक्षण देते हैं।डीलरों के लिए आईवूमी का पूरा टेक्निकल डेटाबेस उपलब्ध रहेगा, इसलिए प्रोडक्ट और समस्या समाधान के बारे में जानना आसान होगा। आईवूमी का मकसद स्थानीय स्तर पर बेहतरीन ईवी सेवाएं सुनिश्चित करना है जो डीलर नेटवर्क को टूल्स और एक्सपर्टीज़ देकर संभव होगा। इस तरह डीलर अपने कारोबार में अधिक आत्मनिर्भर और कारगर होंगे। आईवूमी की इस पहल से ईवी टूव्हीलर मार्केट में डीलर ही लोकल मास्टर होंगे, जो बेहतर सेवा देंगे, यह काम कम समय में करेंगे और ग्राहकों को अधिक संतुष्टि देंगे। यह प्रोग्राम डीलरों के लिए ग्रोथ का दिलचस्प अवसर है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में ज्यादा मार्जिन और सदैव सफलता की नई राह बनाने वाला है। आईवूमी का परिचय .आईवूमी एक स्वदेशी वाहन निर्माता है। यह देश में ही उत्पादन करता है। ब्रांड आईवूमी का कारोबार हांगकांग, चीन, थाईलैंड, फिलीपींस, इथियोपिया, नेपाल और मध्य पूर्व में फल-फूल रहे हैं। यह कम दाम पर नवीनतम तकनीकों का लाभ जन-जन तक पहंुचाने के मिशन पर है। टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म विकास के कई दौर से गुजरे हैं और हमें यह ध्यान रखना होगा कि हम इससे अलग-थलग रह कर कारोबार नहीं कर सकते हैं। जन जीवन को आसान बनाने वाले प्रोडक्ट पेश करने की दृष्टि से हमारे संगठन पांच कार्य क्षेत्रों में विभाजित किए गए हैं-टेलीकम्युनिकेशन, ऑडियो, टेक्नोलॉजी एक्सेसरीज़, डीआईवाई कम्पोनंेट और स्मार्ट प्रोडक्ट। आईवूमी का मुख्य उद्देश्य सबसे पहले ग्राहकों की जिन्दगी आसान बनाना और दूसरा, इसके लिए आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोडक्ट के कार्यों के बीच तालमेल पर ध्यान देना है।