नई दिल्ली – विदेशों में उच्‍च शिक्षा ग्रहण करना के लिए भारतीय विद्यार्थी लगातार बढ़ रहे हैं। ऑक्‍सफोर्ड इंटरनेशनल के स्‍टूडेंट ग्‍लोबल मोबिलिटी इंडेक्‍स का दूसरा संस्‍करण रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। इसमें खुलासा किया गया है कि किफायत, सुरक्षा की चिंताओं के बावजूद, सर्वे में 69% विद्यार्थियों के बीच यूनाइटेड स्‍टेट्स ऑफ अमेरिका पहली पसंद बना हुआ है। यह सर्वे विदेश जाकर उच्‍च शिक्षा लेने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के बीच हुआ था और उनकी पसंद के अन्‍य देश हैं यूके 54%, कनाडा 43% तथा ऑस्‍ट्रेलिया 27%।अध्‍ययन यह भी कहता है कि 45% विद्यार्थियों ने अच्‍छी गुणवत्‍ता की शिक्षा और 42% विद्यार्थियों ने विश्‍वविद्यालयों की साख को यूएसए में उच्‍च शिक्षा पाने की आकांक्षा रखने वालों के लिए प्रेरणा के उल्‍लेखनीय घटक मानते हैं। इसके उलट, यूके के लिये 59% विद्यार्थियों ने अच्‍छी गुणवत्‍ता की शिक्षा और 61% विद्यार्थियों ने विश्‍वविद्यालयों की प्रतिष्‍ठा का हवाला दिया।एसजीएमआई सर्वे के नतीजे के तौर पर एक और महत्‍वपूर्ण तथ्य यह मिला कि लगभग 71% भारतीय विद्यार्थियों ने विदेश में शिक्षा लेने के अपने फैसले पर मुख्‍य रूप से अपने माता-पिता या अभिभावकों के असर की बात कही। यह चलन दूसरे देशों के विद्यार्थियों में भी देखा गया, जैसे कि नाइजीरिया 72%, पाकिस्‍तान 71% और वियतनाम 62%। इसके बाद, 44% भारतीय विद्यार्थियों ने कहा कि उच्‍चतर शिक्षा पाने के लिये विदेश जाने के उनके फैसले पर दूसरा बड़ा प्रभाव उनके सबसे करीबी दोस्‍तों का रहा।अध्‍ययन और परिणामों पर अपनी बात रखते हुए, ऑक्‍सफोर्ड इंटरनेशनल एज्‍युकेशन सर्विसेज के प्रबंध निदेशक मोहित गंभीर ने कहा, हमें ऑक्‍सफोर्ड इंटरनेशनल के स्‍टूडेंट ग्‍लोबल मोबिलिटी इंडेक्‍स का दूसरा संस्‍करण लॉन्‍च करते हुए प्रसन्नता हो रही है। आज वैश्विक शिक्षा देशों की सीमाओं को पार कर चुकी है। सर्वे में यूएसए पढ़ाई के लिये सबसे पसंदीदा गंतव्‍य बना है, जिसके बाद यूके का नंबर आता है। किफायत और सुर‍क्षा को लेकर शंकाओं के उपरांत अच्‍छी गुणवत्‍ता की शिक्षा और सक्षम विश्‍वविद्यालयों का आकर्षण इसका मुख्‍य कारण बना हुआ है। एसजीएमआई अध्‍ययन ऑक्‍सफोर्ड इंटरनेशनल और द नॉलेज पार्टनरशिप ने‍ मिलकर किया है। यह दोनों वैश्विक विद्यार्थी शोध के जाने-माने विशेषज्ञ है।शोध में भाग लेने वाले भारत, पाकिस्‍तान, नाइजीरिया तथा वियतनाम से आते हैं।कोर्स की किफायती फीस के मामले में 28% भारतीय विद्यार्थियों ने यूके को उच्‍चतर शिक्षा के लिये चुना। इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया 20%, कनाडा 18% और यूएसए 9% का नंबर आता है। सर्वे किये गये विद्यार्थियों में 34% से ज्‍यादा ने छात्रवृत्ति के आवेदन में सक्षम होने के लिये ऑस्‍ट्रेलिया को चुना। इसके बाद कनाडा 32%, यूके 27% और यूएसए 23% का नंबर आता है।