नई दिल्ली – भारतीय जीवन बीमा उद्योग की अग्रणी कंपनी एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने राज कुमारी फाउंडेशन के साथ मिलकर स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर केंद्रित एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की। इस पहल का उद्देश्य यह था कि दिल्ली के भाटी माइंस में वंचित एवं ग्रामीण समुदायों की किशोरियों के बीच स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाई जाए।इन इंटरैक्टिव कार्यशालाओं ने युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा और सेहतमंद रहने के बारे में अमूल्य जानकारी प्रदान की। इसके अलावा, मासिक धर्म की हाईजीन और संपूर्ण सेहत को सुधारने के लिए, जरूरी पोषक खाद्य पदार्थों तथा सैनिटरी नैपकिन व साबुन से लैस स्वच्छता किट वितरित की गईं, जिन्हें बड़ी सावधानीपूर्वक तैयार किया गया था।इस ईवेंट में स्थानीय समुदाय के एमएसएमई परिवारों की 100 लड़कियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। आयोजन में एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ श्री जूड गोम्स, राजकुमारी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भाग लेकर, सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी सामूहिक प्रतिबद्धता पर मुहर लगाई।कार्यक्रम में बोलते हुए, एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ श्री जूड गोम्स ने जोर देकर कहा, “एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में सस्टेनेबिलिटी हमारे कारोबार के केंद्र में रहती है, जो हमें ज्यादा से ज्यादा विकास करने तथा अधिक समावेशी और टिकाऊ दुनिया बनाने के लिए उत्साहित करती है। इस प्रोग्राम के माध्यम से, हमारा लक्ष्य यह है कि पोषण, स्वच्छता और मासिक धर्म से जुड़े स्वास्थ्य के बारे में अपने देश की बालिकाओं को जरूरी ज्ञान देकर सशक्त बनाना जाए, जो उनकी सर्वांगीण उन्नति के बेहद अहम कारक हैं।बालिकाओं को जरूरी संसाधन और जागरूकता प्रदान करके, हम एक ऐसी पीढ़ी तैयार होने की उम्मीद करते हैं जो पहले से ज्यादा स्वस्थ, आश्वस्त और आत्मनिर्भर हो। उनकी सेहत में आज निवेश करने का दूरगामी प्रभाव पड़ेगा, जिससे अधिक टिकाऊ और समावेशी समाज बनने का रास्ता खुलेगा।एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस इस पहल के माध्यम से पुष्टि करती है कि वह संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजीस) के प्रति प्रतिबद्ध है, जो युवतियों के स्वास्थ्य, पोषण और सशक्तिकरण को मजबूत बनाने पर केंद्रित हैं।