नई दिल्ली– विजयभूमि यूनिवर्सिटी भारत की पहली लिबरल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी आज कैम्पस में अपने दूसरे दीक्षांत-समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर पद्म विभूषण और एनईपी ड्राफ्ट कमिटी के चेयरमैन डॉ. कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन और सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन जसपाल सिद्धू उपस्थित रहे। विजयभूमि यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट संजय पडोडे, वाइस चांसलर डॉ. आतिश चट्टोपाध्याय, प्रो वाइस चांसलर डॉ. अनिल पाइला, विजयभूमि यूनिवर्सिटी के सभी स्कूलों के डीन, अधिकारी, विद्यार्थी और अभिभावक बड़े गर्व से इस दीक्षांत-समारोह में उपस्थित हुए। स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए, मुख्य अतिथि डॉ. कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन ने कहा,ग्रेजुएशन समारोह एक विद्यार्थी की उपलब्धि पूरी होने और अगली यात्रा की शुरूआत का संकेत होता है। अब आप सभी अपने पेशेवर कॅरियर्स को शुरू करने वाले हैं। उन्होंने कहा मेरा मानना है कि अगर आप समस्याओं को सुलझाने में अपनी सीख का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको सफलता और समृद्धि का बोध होगा। इसके आगे, सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन जसपाल सिद्धू ने कहा, उत्कृष्टता पाने की इच्छा से सीखने की भूख पैदा होगी। मैं यह भी बताना चाहता हूँ कि आज के मापन कल की सफलता को परिभाषित करेंगे।
मुझे उम्मीद है कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करेंगे। नये ग्रेजुएट्स को सम्बोधित करते हुए, विजयभूमि यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट संजय पडोडे ने कहा, आपकी ग्रेजुएशन की सफलता आपके पैरेंट्स, टीचर्स और समाज के प्रयासों का परिणाम है। हमेशा याद रखें कि आपकी सफलता दूसरों के लिये आपके योगदान को भी तय करती है।
मुझे उम्मीद है कि आप न केवल अपनी समृद्धि और प्रसन्नता के लिये काम करेंगे, बल्कि सामाजिक दायित्व भी पूरे करेंगे। आप अपनी सीख और संसाधनों का इस्तेमाल सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिये करेंगे। मैं यह उम्मीद भी कर रहा हूँ कि आप आइडिया सोचने और कल्पना की अपनी क्षमता का इस्तेमाल समाज के लिये करेंगे। अंत में मेरी यही सलाह है कि आपने समाज को क्या दिया है, उसकी गिनती न करें, भरोसा रखें कि समाज आपको उससे ज्यादा देगा। वाइस चांसलर डॉ. आतिश चट्टोपाध्याय ने भी अपने विचार रखते हुए कहा, मैं जानता हूँ कि यहाँ तक पहुँचने के लिये आप सभी ने बड़ी मेहनत की है और इसलिये आप अपने प्रयासों से दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने के लिये योगदान देंगे, क्योंकि आपके पास उच्च गुणवत्ता की शिक्षा है।कर्जत, रायगढ़ में स्थित विजयभूमि यूनिवर्सिटी प्रासंगिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही रोजगार के योग्य ऐसे पेशेवर बनाने के लिये समर्पित है, जोकि दुनिया में सकारात्मक परिवर्तन लाएं।