गीतों में शब्दों की बड़ी अहमियत होती है, इसीलिए एक गीतकार की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। गीतकार अशोक यादव की चर्चा आजकल अश्मित पटेल, मनारा चोपड़ा और मोहसिन खान के अभिनय से सजे ग़ज़ल अल्बम ‘सुकून’ के कारण हो रही है जिसके संगीतकार और सिंगर कार्तिकेय तिवारी हैं। म्युज़िक वीडियो के डायरेक्टर नवनीत बाज सैनी हैं। म्युज़िक वीडियो ‘सुकून’ जी म्युज़िक से रिलीज हुआ है और इस सॉन्ग ने कुछ ही दिनों में 2.2 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। सोशल मीडिया पर भी यह गीत बेहद पसन्द किया जा रहा है और सभी प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है।गीतकार अशोक यादव संगीतकार और गायक कार्तिकेय तिवारी का आभार मानते हुए कहते हैं कि उन्होंने मुझसे खूबसूरत ग़ज़ल लिखवाई। उन्होंने इसे बेहतरीन ढंग से कम्पोज़ किया और उतनी ही शिद्दत से इसे गाया है। इस गीत के द्वारा हम महान ग़ज़ल सिंगर जगजीत सिंह को ट्रीब्यूट पेश कर रहे हैं। कार्तिकेय न केवल उम्दा संगीतकार औऱ गायक हैं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं। वीडियो में मनारा चोपड़ा बड़ी खूबसूरत लग रही हैं। लोगों ने उन्हें अक्सर वेस्टर्न ड्रेस में देखा है लेकिन इस एल्बम में वह इंडियन ड्रेस जैसे साड़ी, लहंगा में नज़र आ रही हैं। अश्मित पटेल के साथ उनकी केमिस्ट्री और ट्यूनिंग भी कमाल की है।अश्मित पटेल, मनारा चोपड़ा और मोहसिन खान की अदाकारी से सजे इस ग़ज़ल अल्बम ‘सुकून’ के संगीतकार और सिंगर कार्तिकेय तिवारी कहते हैं कि अशोक यादव ने इस ग़ज़ल में जितने खूबसूरत अल्फ़ाज़ इस्तेमाल किए है, वह वाकई सुनने लायक हैं। उनकी कलम में जादू है और वह भवनाओ को बड़ी सुंदरता से गीत में पेश कर देते हैं।
इटावा (यूपी) के रहने वाले अशोक यादव कई प्रोजेक्ट के साथ सक्रिय हैं। वह कृषि के साथ अपने शहर में गेस्ट हाउस चलाते हैं। साथ ही वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं।