नई दिल्ली- ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर दिल्ली के बाबा खडक़ सिंह मार्ग पर स्थित राजीव गांधी क्राफ्ट भवन में सरस गैलरी नए तैवर के साथ खुल गई है । जहां ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों का एक बेहतरीन कलेक्शन है। साडिय़ां सूट,पेंटिंग, वूडन के उत्पाद, फर्निचर ब्रास की खूबसूरत मूर्तियां, प्राकृतिक खाद्य पदार्थ व गिफ्ट के सैकड़ों आईटम उपलब्ध है । दरअसल एक लंबे समय से सरस उत्पादों का स्थाई इम्पोरियम खोलने की जरूरत महसूस की जा रही थी ताकि ग्राहकों को सरस उत्पाद पूरे वर्ष भर उपलब्ध हो सके । इसी के मद्देनजर ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस दिशा में सार्थक पहल की है । अब यह सरस गैलरी पूरे वर्ष भर खुली रहेगी तथा इसमें ग्रामीण महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद बिक्री के उपलब्ध रहेंगे। सरस मेलो के सीमित आयोजन से दिल्लीवासियो को सरस उत्पादों को लेकर मेलो का इंतजार करना पड़ता था लेकिन सरस गैलरी से ग्राहकों को अब यह सुविधा साल भर मिलेगी।