नई दिल्ली – लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने LLC Ten 10 में शामिल होने पर जीएल बजाज यूनिवर्सिटी का स्वागत किया है। इस नई फ्रैंचाइज़ी के पास आगरा और नोएडा टीमों का स्वामित्व है। यह करार उत्तर प्रदेश राज्य में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी है।उम्मीद है कि लीग में जीएल बजाज यूनिवर्सिटी की टीमों के शामिल होने से एक नई ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी। अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोग और खेल प्रेमी एकजुट होकर क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे और अपना हुनर दिखाएंगे। यह यूनिवर्सिटी अन्य शिक्षा संस्थानों को भी खेलों और एक्स्ट्राकरिकुलर एक्टिवीटीज़ में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए उनके समग्र विकास में योगदान देगी।बजाज यूनिवर्सिटी ने यह पहल कर खेलों के साथ-साथ अन्य एक्स्ट्राकरिकुलर एक्टिवीटीज़ में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है।
भारत के लोग क्रिकेट और क्रिकेटरों के दीवाने हैं। यह मेरे लिए दूसरे घर की तरह है। भारतीय प्रशंसकों से मुझे अतुलनीय प्यार और स्नेह दिया है। मैं नए क्रिकेटरों को मेंटर करने के लिए उत्साहित हूं,’’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट स्टार ब्रेट ली ने कहा।नए करार से उत्साहित लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने कहा,जीएल बजाज यूनिवर्सिटी को लीजेंड्स लीग क्रिकेट परिवार में शामिल कर हम बहुत उत्साहित हैं। यह यूनिवर्सिटी शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो सराहनीय बात है। हमें यह विश्वास है कि इस भागीदारी के परिणामस्वरूप आगरा और नोएडा में लीग की पहुंच और लोकप्रियता काफी बढ़ेगी।उन्होंने बताया, ‘‘हम ब्रेट ली, हरभजन सिंह और जोंटी रोड्स जैसे मेंटरों को विभिन्न फ्रैंचाइजी के साथ जोड़कर गंभीर क्रिकेट के साथ उसकी मस्ती बढ़ाने में सफल होंगे।LLC Ten 10 का यह नया सीजन खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। जीएल बजाज यूनिवर्सिटी की टीमों ने धूम मचाने की तैयारी कर ली है।जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के वाइस-चयेरमैन श्री पंकज अग्रवाल ने यह जोर देकर कहा कि यह युनिवर्सिटी समर्पण भाव से विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जीएल बजाज यूनिवर्सिटी में हम विद्यार्थियों का मानसिक और शारीरिक दोनों विकास करना चाहते हैं। हमारी तरह LLC Ten 10 की दूरदृष्टि भी शिक्षा के साथ-साथ खेल में उत्कृष्टता के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है। हम आगरा और नोएडा की टीमों का हौसला बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं और हमें क्रिकेट के इस रोमांचक सीज़न का इंतज़ार है।
जीएल बजाज यूनिवर्सिटी का परिचय – जीएल बजाज यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों की शिक्षा में उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए समर्पित एक प्रतिष्ठित संस्थान है। यह नवाचार, नेतृत्व और खेल कौशल बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। जीएल बजाज यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी अपनी पूरी क्षमता हासिल करें इस उद्देश्य से यहां कई विशिष्ट प्रोग्राम और एक्टिवीटीज़ हैं।