नई दिल्ली-अपने-अपने क्षेत्र के कई विशेषज्ञ और समर्पित लोग शामिल हुए। जिनमें से एस्ट्रोफिजिक्स के लिए डॉ अरिपिराला कल्याण और एस्ट्रोलॉजी के लिए डॉ आयशना कौशिक के अलावा तीस से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद टीम इंडिया के पूर्व कोच मदन लाल शर्मा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम कर रहे लोगों को सामने लाने और उनकी काम को लोगों तक पहुंचाने में भारत गौरव श्री पुरस्कार परिषद का यह योगदान प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में मौजूद रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल्ल बख्शी ने कहा कि आज के वक्त में सबको मिलकर देश को मजबूत बनाने के लिए काम करना होगा, तभी भारत को एक महाशक्ति बनाने का सपना साकार हो सकता है।इस मौके पर भारत गौरव श्री सम्मान के आयोजक तपन कुमार राउतराय ने कहा कि देश और समाज के गुमनाम नायकों के लिए यह सम्माान है, जो चकाचौंध से दूर रहकर खामोशी अपना योगदान दे रहे हैं और अपने कार्य से वंचितों, दबे-कुचले लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।अंतरराष्ट्रीय मोटीवेशनल स्पीकर एपीजे बोसमैन ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि बिना लाइमलाइट में आए हुए और निस्वार्थ भाव से काम करने वाले लोग किसी भी समाज की असली ताकत हैं, हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें महत्व दें और उनके प्रति आभार जताएं। सही मायनों में देखें तो भारत गौरव श्री पुरस्कार परिषद इसी भूमिका को निभाने की कोशिश कर रही है।
कांगो दूतावास से विशिष्ट मेहमान के तौर पर तंबवा कनिकी औगुयू ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान बीजीएसएससी के डायरेक्टर डॉ अभिन्ना कुमार होता और डॉ तपन कुमार राउतराय ने मुख्यक अतिथियों व सम्माानित सदस्यों का पुरजोर तरीके से स्वारगत किया।