चाणक्यपुरी के सेंट मार्टिन मार्ग पर स्थित शीतला माता मंदिर में आज कीर्तन भजन, भंडारा और ज़रूरतमन्दों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन “श्री शीतला माता मंदिर समिति” की ओर से किया गया था। इस मौक़े पर आचार्य प्रेम पाठक जी ने भजन पेश किया। मंदिर के महंत सुप्रमणियन , मुथु कुमार व करूपैया कुमार आदि मौजूद थे। इस मौक़े पर मंदिर के महंत ने देश व समाज में शांति, सद्भावना, एकता बनाये रखने की कामना की । “झुग्गी झोपड़ी एकता मंच” के अध्यक्ष जवाहर सिंह, मंच के महासचिव अरविंद सिंह, “संजय कैंप” के प्रधान नेपाली सिंह कुशवाह, चाणाक्यपुरी के भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, मंच से जुड़े गुरु राम सिंह , मंच के प्रधान बनी सिंह आदि मौजूद थे ।