नई दिल्ली- दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिल्ली के पश्चिम विहार में एक लडक़ी की बेरहमी से पिटाई के मामले में एफआईआर दर्ज करने और अपराधी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस मामले में आयोग को शिकायत मिली कि आरोपी नशे का आदि है और उसने लडक़ी को बंदी बना कर रखा है। आरोपी लडक़ी को कई बार बेरहमी से सबके सामने पीट चुका है और उसके साथ अत्याचार करता है। निवासियों ने लडक़ी के जीवन को खतरा बताते हुए आयोग से कहा कि उस लडक़ी की बेरहमी से पिटाई अब सब निवासियों के लिए एक आम घटना सी बन गई है। आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और लडक़ी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। आयोग ने मामले को पूरे ब्योरे के साथ मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए 48 घंटे का समय दिया है। इस संबंध में आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बहुत उत्तेजित एवं व्यथित हूं जिसमें उस आदमी को बेरहमी से लडक़ी को पीटते हुए साफ देखा जा सकता है। पुलिस को मामले में तुरंत ही एफआईआर दर्ज करनी एवं लडक़ी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाइए।आयोग मामले की जड़ तक पहुंचने की कोशिश करेगा और लडक़ी की हर संभव मदद करेगा।