नई दिल्ली- दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 551 शराब के ठेके खोले गए हैं जिनमें से 297 वैसे ठेके हैं जो गैर कानूनी हैं या जो मंदिरों, गुरुद्वारों, विद्यालयो के बगल एवं रिहायशी इलाकों में खोले गए हैं जिसमें मास्टर प्लान और निगम के कानूनों का उलंघन किया गया है, जिसे तुरंत प्रभाव से सील किया जाए। यह बात प्रदेश भाजपा महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मोतीनगर के शराब के ठेके को सील किया और फिर बाद में निगम ने उस पर मोहर लगाई उसी तर्ज पर पूरी दिल्ली में 297 अवैध शराब की दुकानों को भी सील कर बन्द किया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा शराब नीति के खिलाफ अपना आंदोलन बड़े जोरदार तरीके से करने वाली है और प्रदेश को शराब नगरी बनने से रोकने के लिए दिल्ली की जनता के साथ खड़ी है। हमारे प्रयासों की ही देन है कि 307 शराब के ठेके जो गैर कानूनी तौर पर खोले जाने थे, उन्हें हमने रोक दिया है या ठेकेदारों ने अपना नाम लाइसेंस लेने से वापस ले लिया है।