नई दिल्ली – वित्त वर्ष2024-25 की Q4 में बजाज चेतक ने भारतीय इलेक्ट्रिकटू-व्हीलरसेगमेंट में वॉल्यूम और वैल्यू दोनों के लिहाज से नंबर 1 पोजिशन हासिल की है। 29% के प्रभावशाली मार्केट शेयर के साथ चेतक ने यह उपलब्धि दर्ज की है। यह कामयाबी एक बार फिर साबित करती है कि परफॉर्मेंस, भरोसे और स्टाइल का संतुलन देने वाला बजाज चेतक देशभर के ग्राहकों की पहली पसंद बन चुका है। यह कामयाबी बजाज चेतक की उस विरासत की वापसी है, जिसने एक दौर में स्कूटर मार्केट पर राज किया था  वह ब्रांड जिसने 70, 80 और 90 के दशक में भारतीय बाजार में स्कूटरसेगमेंट को खड़ा किया और लंबे समय तक उस पर दबदबा बनाए रखा। अब अपने इलेक्ट्रिकअवतार में दोबारा पेश हुआ बजाज चेतक एक बार फिर ग्राहकों का भरोसा जीतने में सफल रहा है और देश के इलेक्ट्रिकस्कूटरसेगमेंट में नंबर 1 की पोजिशन दोबारा हासिल कर ली है। नंबर 1 तक का सफर बजाज चेतक की यह शानदार कामयाबी बजाज ऑटो के देशभर में फैले 3,800+ सेल्स और सर्विस स्टोर्स के मजबूत नेटवर्क और पिछली दो सफल लॉन्चिंग्स 29सीरीजऔर 35सीरीज की सफलता से संभव हुई है। साल 2024 में इन दोनों सीरीज़ ने मिलकर 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री में अहम योगदान दिया। अब तक का सबसे बेहतरीन चेतक कही जाने वाली फ्लैगशिप 35सीरीजमें फ्लोरबोर्ड में फिट की गई एडवांस्ड बैटरी, अत्याधुनिकटेक्नोलॉजीऔर बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ग्राहकों ने बजाज चेतक की मजबूती, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और टिकाऊपन यानी इसकी Lifeproof पहचान  से गहरा जुड़ाव महसूस किया है। स्वच्छ ईंधन की अगुवाई भारत में 2001 में सीएनजीथ्री-व्हीलर्स की शुरुआत के साथ ही बजाज ऑटो देश में क्लीन फ्यूल क्रांति की अगुवाई करता आ रहा है। आज कंपनी सीएनजीऔर इलेक्ट्रिकटू-व्हीलरऔर थ्री-व्हीलरसेगमेंट में 28% मार्केट शेयर के साथ इस बदलाव में अग्रणी भूमिका निभा रही है। बजाज ऑटो का स्वच्छ और टिकाऊ मोबिलिटी के प्रति यह संकल्प सिर्फ चेतक की सफलता में ही नहीं, बल्कि हाल ही में लॉन्च हुई दुनिया की पहली सीएनजीबाइक बजाज फ्रीडम और नई इलेक्ट्रिकथ्री-व्हीलर कमर्शियल रेंज बजाज गोगो में भी साफ दिखता है। आज कंपनी की भारत में होने वाली कुल कमाई का 40% हिस्सा इलेक्ट्रिकऔर सीएनजीवाहनों से आता है, जो उसके ग्रीन मोबिलिटी विज़न को और मजबूती देता है। बजाज ऑटो लिमिटेड के अर्बनाइट बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट श्री एरिक वास ने कहा: इस खास मुकाम तक पहुंचकर हमें बेहद खुशी है। चेतक एक बार फिर ग्राहकों की पसंद बन चुका है आयसीईसे लेकर अब इलेक्ट्रिकअवतार तक। बजाज ऑटो ने टूव्हीलरऔर थ्री-व्हीलरसेगमेंट में अपनी पेशकशों के ज़रिए ईव्हीक्रांति को आगे बढ़ाया है। यह सफलता हमारे फोकस्ड स्ट्रैटेजी, अलग प्रॉडक्ट्स, बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस और मजबूत सर्विस नेटवर्क का नतीजा है। ‘अब तक का सबसे बेहतरीन चेतक’ कही जाने वाली 35सीरीजअब हमारे इलेक्ट्रिकपोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा है और हम आने वाले महीनों में और ज्यादा राइडर्स को चेतक परिवार में शामिल करने के लिए उत्सुक हैं।

Leave a Reply