नई दिल्ली – कौनसी ऐसी चीज़ है जिसने क्रिप्टो निवेशकों की नींद उड़ा दी है? और खासतौर पर क्रिप्टो मार्केट में तेज़ी। दुनिया के प्रमुख क्रिप्टो ने हाल ही में 12 मार्च 202 को अब तक सबसे उंचे 72,968 डॉलर का आंकड़ा छू लिया। समुद्र में आने वाले टाईड की लहरों की तरह बिटकॉयन में उछाल की वजह से ऑल्ट एवं मेमे कॉयन्स सहित डिजिटल असेट्स में उछाल आया है। निवेशक जानना चाहते हैं कि भारत में बिटकॉयन कैसे खरीदें। इन सब के बीच सभी की निगाहें देश के प्रमुख क्रिप्टो प्लेटफॉर्म्स जेसे पर आकर टिक गई हैं।क्या आप भी बिटकॉयन खरीदना चाहते हैं, तो क्रिप्टो असेट्स खरीदने का फैसला लेने से पहले कुछ ज़रूरी चीज़ों को ध्यान में रखें। सबसे पहले जैसे कई क्रिप्टो एक्सचेंज हैं जैसे बिटबीएनएस, उनो कॉयन्स और वज़ीरएक्स जहां से आप भारत में बिटकॉयन में निवेश शुरू कर सकते हैं। घबराइए मत, हम आपके लिए ज़रूरी जानकारी लेकर आए हैं। हम आपको बिटकॉयन के इतिहास, इसे खरीदने के तरीके और खासतौर कॉयन को स्टोर करने के तरीके के बारे में बताएंगे। बिटकॉयन को समझें, मार्केट कैपिटलाइज़ेशन और लोकप्रियता की दृष्टि से दुनिया का नंबर वन क्रिप्टो है, जिसे किसी परिचय की ज़रूरत नहीं हैं कई सालों के बाद भी निवेशक क्रिप्टो और बिटकॉयन को उसी तरह से परिभाषित करते हैं। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं कि कई उतार-चढ़ाव के बीच क्रिप्टो मार्केट हमेशा से न्यूमरो उनो कॉयन बना हुआ है। क्या आप जानते हैं?बिटकॉयन की शुरूआत 2009 में इसके सुडोनिमस क्रिएटर नकामोटो ने की थी। पिछले 15 सालों में यह कई उतार-चढ़ाव के दौर से होकर गुज़रा है। टीनऐजर होने के बावजूद बिटकॉयन ने 72 हज़ार डॉलर के एक भाग पर ट्रेडिंग से अच्छी प्रगति की है। तो फिर से हमारे मन में वहीं सवाल आता हैः भारत में बिटकॉयन कैसे खरीदें। तो आइए जानें।भारत में कॉयनस्विच पर खरीदें बिटकॉयन भारत में बिटकॉयन में निवेश करना बेहद आसान है, खासतौर पर अगर आपके पास सही क्रिप्टो एक्सचेंज है जो आपकी इस यात्रा में मददगार हो। उदाहरण के लिए कॉयनस्विच को नए निवेशकों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टो एक्सचेंज माना जाता है, क्योंकि यह बेहद सरल और यूज़र के अनुकूल इंटरफेस है। कॉयनस्विच पर शुरूआत करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणोंं का पालन करना हैः पहला चरणः गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से कॉयनस्विच ऐप डाउनलोड करें और अपने बैंक काउंट से जुड़े फोन नंबर के साथ अकाउन्ट बनाएं। दूसरा चरणः अपनी ज़रूरी जानकारी जैसे जन्म दिनांक, पूरा नाम, पहचान पत्र जैसे आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड देकर ज़रूरी केवायसी प्रक्रिया पूरी करें।तीसरा चरणः अपने कॉयनस्विच वॉलेट में फंड ऐड करें ताकि आप केवायसी अनुमोदित होने के बाद बिटकॉयन खरीद सकें। कृपया ध्यान दें कि कॉयनस्विच में आप न्यूनतम रु 100 का निवेश भी कर सकते हैं।चौथा चरणः कॉयनस्विच ऐप खोलें, नीचे की ओर दिए गए ‘मार्केट’ पर क्लिक करें। यहां से आप बिटकॉयन चुन सकते हैं, जो आपको खरीदने या बेचने के विकल्प दिखाएगा।ध्यान देंः अगर आपका केवायसी पूरा नहीं हुआ है तो आप यहां से आगे नहीं जा सकेंगे।पांचवां चरणः आप जितनी राशि का बिटकॉयन खरीदना चाहते हैं, या जितनी फिएट करेंसी खर्च करना चाहते हैं, उस राशि को एंटर करें। कॉयनस्विच मौजूदा एक्सचेंज रेट के आधार पर खुद ही गणना कर लेगा। छठा चरणः अपने ऑर्डर की समीक्षा करें, सब कुछ मिलान कर लेने के बाद अपना ऑर्डर प्लेस करें। पेमेंट के लिए आप अपने अनुकूल मोड चुन सकते हैं।बधाई होः आपने कॉयनस्विच पर अपना पहला बिटकॉयन खरीद लिया है।निष्कर्ष
भारत में बिटकॉयन खरीदना बेहद आसान है, अगर आप सही एक्सचेंज चुनें। कॉयनस्विच के संस्थापकों-आशीष सिंघल, विमल सागर तिवारी और गोविंद सोनी- ने इस प्लेटफॉर्म की स्थापना की ताकि भारतीयों के लिए क्रिप्टो में निवेश को आसान बनाया जा सके। यह एक्सचेंज सही मायनों में अपने मिशन पर खरा उतरा है। ऐप डाउनलोड करें, केवायसी पूरा करें, बैंक अकाउन्ट लिंक करें और अपना पहला बिटकॉयन खरीद कर खुद इसका अनुभव पाएं। आपके लिए निवेश शुभ हो!